Manipur Violence: इंफाल में दो छात्रों के शव की तस्वीर वायरल होने पर बिगड़े हालात, जांच के लिए CBI पहुंची
Manipur Clash: मणिपुर में दो छात्रों के अपहरण और हत्या की जांच के लिए CBI की टीम 27 सिंतबर बुधवार को एक खास फ्लाइट से राज्य की राजधानी इंफाल पहुंची है
Manipur Clash: मणिपुर में दो छात्रों के अपहरण और हत्या की जांच के लिए CBI की टीम 27 सिंतबर बुधवार को एक खास फ्लाइट से राज्य की राजधानी इंफाल पहुंची है. इस टीम का नेतृत्व एजेंसी के विशेष निदेशक अजय भटनागर कर रहे हैं.
इससे पहले मणिपुर के इंफाल में मुख्यमंत्री सचिवालय से करीब 200 मीटर दूर खोइरंगखोम में पथराव कर रही भीड़ को तितर बितक करने के लिए सुरक्षा बलों ने बुधवार को आंसू गैस के गोले दागे. इस हादसे में कई 30 से अधिक छात्र घायल भी हो गए हैं.
बीते करीब 2 महीने पहले दो युवकों का अपहरण किया गया था. दोनों छात्रों की पहचान फिजाम हेमजीत (20 वर्षीय) और हिजाम लिनथोइनगांबी (17 वर्षीय) के रूप में की गई. इन दोनों शवों की फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है जिसके बाद छात्रों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इस कंट्रोल में करने के लिए दौरान छात्रों पर पुलिस ने लाठी से प्रहार भी किया था.
बीते दिन मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ट्वीट किया कि ''लापता छात्रों की दुखद मौत के संबंध में कल सामने आई दुखद खबर के आलोक में, मैं राज्य के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. इस महत्वपूर्ण जांच में और तेजी लाने के लिए, सीबीआई निदेशक, एक विशेष टीम के साथ, कल सुबह एक विशेष उड़ान से इंफाल पहुंचेंगे.
आगे उन्होंने लिखा था कि, उनकी उपस्थिति इस मामले को तेजी से हल करने के लिए हमारे अधिकारियों की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. मैं लगातार संपर्क में हूं अपराधियों को ढूंढने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सहयोग करें."