Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो समुदायों के बीच गोलीबारी, घर और स्कूल जलाए

Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़कने की खबर सामने आई है. शनिवार देर शाम उपद्रवियों ने बिष्णुपुर जिले के कुछ घर और एक स्कूल को आग के हवाले कर दिया.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Manipur Violence: मणिपुर में पिछले 81 दिनों से जारी हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार देर शाम बिष्णुपुर जिले में दो समुदायों के बीच गोलीबारी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुकी समुदाय के सौ से अधिक लोगों ने बिष्णुपुर जिले की ट्रोबुंग ग्राम पंचायत में मैतेई समुदाय के कुछ घर जलाए और एक स्कूल को आग के हवाले कर दिया. सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर किसी तरह हालात पर नियंत्रण किया. कुंबी से बीजेपी विधायक सनासम प्रेमचंद्र सिंह ने बताया कि ये लोग चुराचांदपुर जिले से आए थे.

छोटा सा और बेहद खूबसूरत राज्य मणिपुर करीब तीन महीने से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है. जिसमें 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. सैकड़ों घर जला दिए गए. हाल ही में कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना का वीडियो सामने आया था. वीडियो इतना भयावह था कि उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. पुलिस ने इस मामले शनिवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में एक की उम्र 19 साल और दूसरा किशोर (जुवेनाइल) है. अब तक इस मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

चुराचांदपुर में भड़की थी हिंसा

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से तीन मई को जातीय हिंसा की शुरूआत हुई थी. चुराचांदपुर राजधानी इंफाल के दक्षिण में लगभग 63 किलोमीटर दूर है. इस जिले में कुकी आदिवासी लोगों की संख्या ज्यादा है. बता दें कि 28 अप्रैल को गवर्नमेंट लैंड सर्वे के विरोध में द इंडिजेनस ट्राइबल लीडर्स फोरम ने चुराचंदपुर बंद का एलान किया था. इसके बाद इस विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था.  

calender
23 July 2023, 07:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो