Manipur Violence Viral Video: मणिपुर हिंसा पर सीएम का बयान, बोले- ऐसे घिनौने कृत्यों के लिए हमारे समाज में कोई जगह नहीं..

CM Statement on Manipur Violence: मणिपुर में 2 महिलाओं के साथ हुई हैवानियत का वीडियो सामने आने के बाद लोग राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच अब सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी किया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

CM Statement on Manipur Violence Viral Video: मणिपुर में 2 महिलाओं के साथ शर्मसार करने देने वाली घटना हुई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि अब सरकार ने इस वीडियो को शेयर करने पर रोक लगी दी है. देश के कई नेता इस घटना पर अपना दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि, गुनहगारों को बख्शे नहीं जाएंगे. वहीं सुप्रीम कोर्ट भी मामले का स्वत: संज्ञान ले चुका है. राज्य में घटी इस घटना पर सीएम एन बीरेन पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इस बीच सीएम एन बीरेन सिंह का बयान सामने आया है. इस बयान ने उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

मणिपुर हिंसा पर सीएम वीरेन ने जताई संवेदना-

मणिपुर में दो महिलाओं के साथ दिल दहलाने वाली घटना हुई है. दरअसल, यहां 2 महिलाओं को  निर्वस्त्र घुमाया गया, इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसके बाद देश में बवाल मचा हुआ है. इस कड़ी में राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह ने अपनी संवेदना व्यक्त की हैं. उन्होंने इस हिंसा पर ट्वीट कर लिखा- ''मेरी संवेदनाएं उन दो महिलाओं के प्रति हैं जिनके साथ ये बेहद अपमानजनक और अमानवीय कृत्य किया गया, जैसा कि कल सामने आए दुखद वीडियो में दिखाया गया है. वीडियो सामने आने के तुरंत बाद घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर पुलिस हरकत में आई और आज सुबह पहली गिरफ्तारी की, फिलहाल मामले की जांच चल रही है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिसमें मृत्युदंड की संभावना पर भी विचार किया जाए. हमारे समाज में ऐसे घिनौने कृत्यों के लिए कोई भी जगह नहीं है''.
 
 

calender
20 July 2023, 01:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो