मनीष सिसोदिया बने AAP के पंजाब प्रभारी, बड़े स्तर पर पार्टी में हुआ फेरबदल

आम आदमी पार्टी (AAP) ने महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव करते हुए मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया है. इस निर्णय को लेकर सिसोदिया ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में पार्टी द्वारा किए गए कार्य अब परिणामस्वरूप दिखने लगे हैं, और वह आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. उनका कहना था कि अब समय है इस बदलाव को और तेज़ी से आगे बढ़ाने का, ताकि पंजाब के हर नागरिक को "बदलते पंजाब" का अनुभव हो सके.

Manish Sisodia became Punjab in-charge: आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें कई राज्यों में संगठनात्मक बदलावों पर चर्चा हुई. इन बदलावों के तहत, मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी, डॉ. संदीप पाठक को छत्तीसगढ़, गोपाल राय को गुजरात, और पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया है. इसके अतिरिक्त, इन राज्यों में नए सह प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. डॉ. संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का विशेष प्रभारी भी नियुक्त किया गया है, जबकि सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष और मेहराज मलिक को जम्मू और कश्मीर का अध्यक्ष बनाया गया.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की विस्तार रणनीतियों और संगठनात्मक ढांचे पर विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि पार्टी ने पंजाब में मनीष सिसोदिया को प्रभारी और सत्येंद्र जैन को सह प्रभारी नियुक्त किया है. इसके साथ ही, गुजरात, गोवा, और अन्य राज्यों में भी प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की गई.

मनीष सिसोदिया ने जताई खुशी

मनीष सिसोदिया ने इस नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पंजाब की जिम्मेदारी दी है. उन्होंने पंजाब की "आप" सरकार के तीन वर्षों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पंजाब में शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के क्षेत्र में कई अहम कदम उठाए गए हैं, जो पहले की सरकारों के लिए संभव नहीं थे. सिसोदिया ने कहा कि उनके लिए प्राथमिकता यह होगी कि पंजाब के हर नागरिक को महसूस हो कि "बदलता पंजाब" एक वास्तविकता है.

पंजाब प्रभारी बनने के बाद मनीष सिसोदिया ने क्या कहा?

सिसोदिया ने आगे कहा कि उनकी कोशिश होगी कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता मिलकर पंजाब की सरकार को और भी प्रभावी बनाएं और राज्य की जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें. उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित होगी. 

इस नियुक्ति पर सिसोदिया ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह पार्टी नेतृत्व और पंजाब की जनता के आभार के साथ इस नई जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं, और पंजाब के बदलाव को तेज़ी से आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखेंगे.

calender
21 March 2025, 07:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो