Manpreet Singh: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में छिपे आंतकियों को ढेर करने के लिए सेना और पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी. उसी दौरान वहां पर कई आतंकवादी आए और उन्होंने अचानक से वहां पर फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडर मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत कई नेताओं ने शहीद अफसरों को श्रद्धांजलि दी है. आपको बता दें कि जो तीन अफसर शहीद हुए हैं उनकी शादी हो चुकी थी और उनके बच्चे भी हैं.
कर्नल मनप्रीत सिंह पंजाब के चंडीगढ़ के पास पड़ने वाले गांव भारोनजियन के रहने वाले थे. वो 19 राट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर थे. जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कर्नल की फील्ड पोस्टिंग अलगे 4 महीने में खत्म होने वाली थी जिसके बाद उन्हें अगली पोस्टिंग मिल जाती.
कर्नल मनप्रीत की पत्नी जगमीत ग्रेवाल हरियाणा शिक्षा विभाग में लेक्चरर हैं. उनके दो बच्चे हैं. 6 साल का एक बेटा और 2 साल की एक बेटी, कर्नल मनप्रती लगभग 17 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे. भर्ती होने के कुछ दिन बाद ही मनप्रीत के पिता जी का देहांत हो चुका है. जानकारियों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मनप्रीत सिंह के पिता ने कई सालों तक सेना में सेवा की थी.
मनप्रीत के परिवार वालों ने बताया कि जब वो लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर थे तो उन्हें सेना मेडल से सम्मानित किया गया था. कर्नल मनप्रीत ने अपने परिवार वालों से आखिर बार 13 सिंतबर की सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर की थी. उसी दौरान मनप्रीत ने घर वालों को बताया था कि वह एक ऑपरेशन में व्यस्त हैं और शाम करीब 7 बजे के बाद बात करेंगे. इतना बोलकर उन्होंने फोन काट दिया. First Updated : Thursday, 14 September 2023