पेरिस में मनु भाकर बनाएंगी महारिकॉर्ड: शूटिंग में गोल्ड की उम्मीद

Manu Bhaker: भारत की मनु भाकर तीसरी बार कमाल करने से एक कदम का फासला बचा हुआ है. भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन, तीरंदाजी, हॉकी, गोल्फ, शूटिंग, एथलेटिक्टस जैसे इवेंट्स में भाग ले रहे हैं. तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट में आज भारत को मेडल की उम्मीद है. वहीं मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंच चुकी हैं.

calender

Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज सातवां दिन है. इस खेल में भारत से सबसे अधिक चर्चा में मनु भाकर हैं जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है. मनु भाकर ने देश के लिए तीसरी बार कमाल करने में एक कदम का फैसला बचा हुआ है. भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन, तीरंदाजी, हॉकी, गोल्फ, शूटिंग, एथलेटिक्टस जैसे इवेंट्स में भाग ले रहे हैं. तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट में आज भारत को मेडल की उम्मीद है. वहीं मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंच चुकी हैं.

देश की मनु भाकर ने 2 अगस्त शुक्रवार के दिन महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के पदक दौर के लिए क्वालीफाई करके पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने तीसरे फाइनल में स्थान बना लिया है. मनु रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रही क्योंकि उन्होंने प्रिसिशन और रैपिड राउंड में कुल 590 अंक बनाए और हंगरी की वेरोनिका मेजर से 2 अंक पीछे रहीं, जिन्होंने 592 अंकों के साथ ओलंपिक क्वालीफिकेशन रिकॉर्ड की बराबरी की.

मनु भाकर का प्रदर्शन

25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर का प्रदर्शन अच्छा रहा है वो इस इवेंट में अब तक अपने जीवन की 6 मेडल जीती हैं बीते साल हुई विश्व चैंपियनशिप में वह गोल्ड जीती थीं. साल 2022 की बात करें तो काहिरा में विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर अपने नाम किया. साल 2023 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीती. जूनियर विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने 25 मीटर इवेंट में गोल्ड जीता है.

वहीं दूसरी ओर ईशा का पहला दो सीरीद में प्रदर्शन फीका रहा और उसने क्रमश: 95 और 96 अंक बनाए हालांकि उनसे बेहतरीन प्रदर्शन किया और 100 अंक प्राप्त कर राउंड को 10वें स्थान पर खत्म किया. रैपिड राउंड में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन धीरे- धीरे 9 वे कारण उनका स्कोर खराब होने लगा और आखिरी में उन्हें पहली दो सीरीज में 97 और 96 अंक हासिल किए. तीसरी सीरीज में ईशा ने 8 से 10 अंक लगाए लेकिन 9 और 8 के कारण उन्हें अंत में 97 अंक मिले. 

मनु की बात करें तो उन्होंने रैपिड राउंड की शुरुआत पहली सीरीज़ में परफेक्ट 100 से की ओर फिर दूसरे में भी 5 शॉट में 4 या 10 के साथ अपनी गति जारी रखी.  उसने फिर 10 10 स्कोर किए, जिससे वह अगले राउंड में पहुँच गई और दूसरे स्थान पर रही.  3 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे फाइनल में भिड़ेंगी.


First Updated : Friday, 02 August 2024