नेपाल की बाढ़ में फंसे कई लोग, बिहार के 8 लोग पानी में बहे, UP में बारिश-बिजली का अलर्ट

Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, हर जगह लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अक्टूबर में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने 2 अक्टूबर को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए नेपाल गए मध्य प्रदेश के 22 श्रद्धालु काठमांडू में फंस गए हैं.

calender

Weather Update:  देशभर में कई जगह भारी बारिश हो रही है, ऐसे में लगातार बारिश और बाढ़ आने की वजह से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 2 अक्टूबर को  कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मानसून का आखिरी महीना चल रहा है और देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. 

पड़ोसी देश नेपाल में बीते कई दिनों से जारी भारी बारिश का असर भारत के बिहार में देखने को मिल रहा है। वहीं, पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए नेपाल गए मध्य प्रदेश के 22 श्रद्धालु काठमांडू में फंस गए हैं. काठमांडू से लौटने के दौरान काबरे जिले में ब्रिज और सड़कें बाढ़ में बह गए. इसके कारण श्रद्धालु यहां फंसे हैं. उनका कहना है हम भूखे-प्यासे हैं और इंडियन एम्बेसी कोई मदद नहीं कर रही है. हमें सुरक्षित बाहर निकाला जाए.

बिहार-UP में बाढ़ से तबाही

देश में मानसून सीजन अब खत्म होने की कगार पर है. बिहार-UP में बाढ़ से तबाही जारी है. बिहार के 16 जिले में 10 लाख आबादी प्रभावित है. 30 सितंबर को अलग-अलग जिलों में 8 लोग बह गए. एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि नेपाल में बारिश ने 56 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है पड़ोसी देश ने 6 लाख 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा है. इससे बिहार में 56 साल बाद कोसी में इतना ज्यादा पानी आया है. बीते 24 घंटे में अलग-अलग जिलों में 7 से ज्यादा बांध टूट गए हैं.

यूपी में 4 दिनों से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी 50 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना है. वाराणसी में बारिश के चलते सोमवार देर रात काशी विश्वनाथ मंदिर के पास मकान गिर गया। हालांकि, कोई जख्मी नहीं हुआ.

देशभर में सामान्य से 8% ज्यादा बारिश

IMD ने बताया कि 1 जून से 30 सितंबर तक मानसून सीजन में इस बार देशभर में सामान्य से 8% ज्यादा बारिश हुई है। राजस्थान में सबसे ज्यादा (सामान्य से 56% ज्यादा) और पंजाब में सबसे कम (सामान्य से 28% कम) बारिश हुई. गुजरात में सरदार सरोवर नर्मदा डैम 1 अक्टूबर को सीजन में पहली बार फुल हुआ. आज डैम अपने अधिकतम स्तर 138.68 मीटर पर पहुंच गया है. डैम में फिलहाल में 82,408 क्यूसेक पानी है. फिलहाल 5 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। मुख्य नहर में 4364 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. टरबाइन से 40,930 क्यूसेक पानी बहता है.

अक्टूबर के तीसरे हफ्ते तक खत्म होगा मानसून

IMD के डायरेक्टर जनरल डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि इस बार मानसून एक जून से पहले आ गया था और उसकी आखिरी विदाई अक्टूबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते तक हो सकती है. हालांकि, मौसम विभाग 1 जून से 30 सितंबर तक होने वाली बारिश को ही ‘मानसूनी बारिश’ मानता है.
  First Updated : Wednesday, 02 October 2024