कुएं में मिले कई कमरे! फिर खुला ऐसा राज की चौंक गए सभी अधिकारी?
Sambhal ASI Survey: संभल शहर और उसके आसपास बने 19 कूप और पांच तीर्थों का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम शुक्रवार को सर्वे किया. चार सदस्यीय टीम शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे लखनऊ से संभल पहुंची.
Sambhal ASI Survey: संभल शहर और उसके आसपास स्थित 19 कूपों और पांच तीर्थों का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने शुक्रवार को सर्वेक्षण किया. इस चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे लखनऊ से संभल पहुंचकर सर्वे शुरू किया. टीम ने खग्गू सराय में स्थित प्राचीन शिव मंदिर और इसके परिसर में खोले गए कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए नमूने भी एकत्र किए. यह सर्वे संभल क्षेत्र के ऐतिहासिक महत्व को समझने और पुरानी धरोहरों की उम्र का निर्धारण करने में मदद करेगा.