1st April Update: आज यानी 1 अप्रैल से कई नियम बदलने जा रहे हैं. इसमें बीमा पॉलिसी से जुड़े बदलाव अहम हैं. बीमा नियामक IRDAI के नए नियमों के मुताबिक, अब कंपनियां नई बीमा पॉलिसी केवल इलेक्ट्रॉनिक यानी ई-फॉर्मेट में जारी करेंगी. इसके लिए कंपनियों को प्रत्येक पॉलिसीधारक के लिए एक डिजिटल बीमा खाता खोलना होगा. इस खाते में एक नई बीमा पॉलिसी जारी की जाएगी. इसके अलावा भी कई तरह से आपकी जेब पर असर पड़ने जा रहा है.
1 अप्रैल 2024 से केंद्र सरकार ने नई टैक्स व्यवस्था (New tax regime) को डिफॉल्ट के तौर पर लागू करने का फैसला किया है, इसको साफ लफ्जों में कहा जा सकता है कि जब तक लोग पुराने टैक्स सिस्टम का पालन करना नहीं चुनते, करों का मूल्यांकन नए टैक्स सिस्टम के आधार पर किया जाएगा.
कार वालो के लिए FASTag को लेकर भी नया अपडेट है, इसमें अगर 1 अप्रेल को आपने अपनी कार के FASTag की KYC बैंक में अपडेट नहीं कराई है तो इसकी वजह से आपको परेशानी हो सकती है. आपको बता दें कि KYC कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी. बिना KYC के आप फास्टैग का पेमेंट नहीं कर पाएंगे. जिसके बाद आपको दोगुना टोल टैक्स देना पड़ सकता है.
SBI के क्रेडिट कार्ड ने रिवॉर्ड पॉइंट्स जारी किए जाने की पॉलिसी में बदलाव कर दिए हैं. 1 अप्रेल से रेंटल पेमेंट्स के लिए कोई रिवॉर्ड पॉइंट की सुविधा नहीं मिलने वाली है. इसके अलावा AURUM, SBI Card Elite, SimplyCLICK SBI Card और दूसरे कार्ड धारकों पर इसका असर देखने को मिलेगा.
वहीं, ICICI बैंक ने निशुल्क हवाई अड्डे के लाउंज के इस्तेमाल के लिए क्रेडिट कार्ड की न्यूनतम खर्च लिमिट को बढ़ाकर 35,000 तक कर दिया है. इसके साथ ही ये ये बदलाव सभी ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा.
1 अप्रैल लोगों के लिए खुशखबरी भी लेकर आई है. आज सुबह तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम कम कर दिए हैं. दिल्ली में 19 किलो वाले Commercial सिलेंडर की कीमत 30 रु, कोलकाता में 32 रु, मुबंई में 31.50 रु और चेन्नई में 30 रु की कमी हुई है. हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. First Updated : Monday, 01 April 2024