दिल्ली के तीन स्कूलों को तड़के सुबह फिर धमकी भरा कॉल आया है.पहली कॉल सुबह 4:30 बजे की गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल विभाग मौके पर तुरंत पहुंचा और अपनी जांच शुरू की. फोन कॉल के अलावा ई-मेल से भी धमकी दी गई है.
अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. जिन स्कूलों को बम की धमकी मिली है उनमें ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएस, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैंब्रिज स्कूल शामिल हैं.
8 दिसंबर की रात भेजा गया मेल
इससे पहले दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को 8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था. जिसमें दावा किया गया कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं. मेल में कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा. मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की थी.
First Updated : Friday, 13 December 2024