Marriage season 2023: इस सीजन में 38 लाख जोड़े खाएंगे शादी का लड्डू, जानें कितना होगा खर्च?
Marriage season 2023: शादियों का सीजन शुरू हो गया है, जहां देखों हर तरफ बैंड - बाजे की आवाज़ें लोगों का नाच - गाना ही नज़र आएगा. ऐसे में लोग अपने - अपने अनुसार शादी में खर्चा करते हैं.
Marriage season 2023
Marriage season 2023: शादियों का सीजन शुरू हो गया है, जहां देखों हर तरफ बैंड - बाजे की आवाज़ें लोगों का नाच - गाना ही नज़र आएगा. ऐसे में लोग अपने - अपने अनुसार शादी में खर्चा करते हैं.
Marriage season 2023
जिन में कम से कम 4.74 लाख करोड़ रुपये का खर्च होगें. व्यापारियों के एक राष्ट्रीय संगठन की तरफ से ये आंकड़ा जारी किया गया है.
शादी
जिसमें हर तरह की शादी के अनुसार उनके खर्च का आंकड़ा निकाला गया है.
50 हजार शादियां
इन शादियों में से 50 हजार शादियां ऐसी भी हैं जिसमें एक शादी का खर्च 1 करोड़ से भी अधिक होगा. वहीं इसके आलवा 7 लाख शादियों का खर्चा 3 से 4 लाख तक रहेगा. जबकि अन्य 50 हजार शादियों का खर्चा 50 - 50 लाख रहेगा.
लकाता का एक बंगाली परिवार
बता दें कि कोलकाता का एक बंगाली परिवार ने इस सीजन अपनी इकलौती बेटी की शादी में 20 लाख रुपये का खर्चा किया.
Marriage season 2023
इसके उलट कई ऐसे अभावक ऐसे भी हैं जो अपनी लड़की की शादी 1 लाख रुपये से भी कम खर्च में कर रहे हैं.
4 लाख शादियां
दिल्ली की बात करें तो व्यापारिक संगठन के आंकड़े के अनुसार केवल दिल्ली में ही 4 लाख शादियां ऐसी होंगी जिनमें लाख और करोड़ रुपये खर्च होंगे.
30 अन्य शहरों के आंकड़े
इस संगठन ने दिल्ली समेत मुबंई , कोलकाता और 30 अन्य शहरों के आंकड़े इकट्ठा किये हैं.