Kathua News Jammu : केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के शिव नगर इलाके में बुधवार को एक घर में भीषण आग लगने से कोहराम मच गया. इस हादसे में छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा शिव नगर में सेवानिवृत्त सहायक मैट्रन के किराए के घर में हुआ. कठुआ जीएमसी के प्रिंसिपल एसके अत्री ने बताया कि आग लगने की वजह से ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन घर में घने धुएं के चलते दम घुटने से लोगों की जान गई.
मृतकों की पहचान
आपको बता दें कि इस अग्निकांड में जिन छह लोगों की मौत हुई, उनकी पहचान गंगा भगत (17 वर्ष), दानिश भगत (15 वर्ष), अवतार कृष्ण (81 वर्ष), बरखा रैना (25 वर्ष), तकश रैना (3 वर्ष) और अद्विक रैना (4 वर्ष) के रूप में हुई है. ये सभी कठुआ और उसके आस-पास के निवासी थे.
घायलों की स्थिति
इसके साथ ही आपको बता दें कि घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें स्वर्णा (61 वर्ष), नीतू देवी (40 वर्ष), अरुण कुमार और केवल कृष्ण (69 वर्ष) शामिल हैं. घायलों का इलाज कठुआ जीएमसी अस्पताल में जारी है.
जांच जारी
इसके अलावा आपको बता दें कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और बाद में उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा. First Updated : Wednesday, 18 December 2024