score Card

दाहोद में NTPC के सोलर प्लांट गोदाम में भीषण आग, PM Modi के ड्रीम प्रोजेक्ट का 400 करोड़ का सामान खाक

गुजरात के दाहोद में NTPC की निर्माणाधीन 70 मेगावाट सोलर प्लांट के गोदाम में भीषण आग लगने से भारी आर्थिक नुकसान हुआ, हालांकि सभी कर्मचारी सुरक्षित बचा लिए गए. फिलहाल आग के कारणों की जांच जारी है.

गुजरात के दाहोद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) द्वारा निर्माणाधीन 70 मेगावाट सोलर प्लांट के गोदाम में भीषण आग लग गई. इस गोदाम में परियोजना के लिए जरूरी उपकरण और अन्य सामग्री रखी गई थी. आग की भयावहता इतनी थी कि दमकल विभाग को आग बुझाने के लिए रातभर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

हालांकि राहत की बात तो ये रही कि घटनास्थल पर मौजूद 7 से 8 कर्मचारियों और 4 सुरक्षा गार्डों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन आग से गोदाम में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए और भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.

कई जिलों से बुलाई गई दमकल गाड़ियां

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 9:35 बजे कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत दाहोद, झालोदा, छोटा उदेपुर और गोधरा से दमकल की गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गई. एक अधिकारी ने बताया कि तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाने में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

रात 9:45 बजे शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

रेस्क्यू ऑपरेशन रात करीब 9:45 बजे शुरू किया गया, लेकिन हवा के दबाव के चलते आग तेजी से फैली और कुछ ही घंटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. अधिकारी ने बताया कि गोदाम में रखी सारी सामग्री जलकर खाक हो गई है, जिससे भारी नुकसान हुआ है.

कोई जनहानि नहीं, लेकिन संपत्ति का नुकसान अपार

पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से कोई जनहानि नहीं हुई. समय रहते सभी कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों को सुरक्षित निकाल लिया गया. फिलहाल आग के कारणों की जांच जारी है और नुकसान के आंकलन का काम चल रहा है.

NTPC की सौर परियोजना को झटका

ये आग NTPC की निर्माणाधीन 70 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है. इस परियोजना में इस्तेमाल होने वाली कई महत्वपूर्ण सामग्री इस आग में नष्ट हो गई है, जिससे इसके कार्यान्वयन में देरी की आशंका जताई जा रही है.

ये घटना ना केवल एक बड़ी तकनीकी और आर्थिक क्षति है, बल्कि सुरक्षा मानकों को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करती है. प्रशासन को अब ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.

calender
22 April 2025, 01:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag