योग दिवस को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की अपील,मदरसों में शानदार तरीके से मनाएं योग दिवस

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इंटरनेशनल योग दिवस को शानदार तरीके से मनाने की अपील की है।

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने की अपील
  • मदरसों में मनाया जाए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

International Yoga Day: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने योग दिवस को लेकर बड़ा बयान दिया है। शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इंटरनेशनल योग दिवस को शानदार तरीके से मनाने की अपील की है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि योग को किसी धर्म से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। सभी को इसका फायदा उठना चाहिए। योग करने से शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है। 

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अपने बयान में आगे कहा कि मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि पूरी दुनिया में 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा। देश के विभिन्न राज्यों में तैयारियां जोर व शोर से चल रही हैं। खास तौर पर मदरसों, स्कूल और कॉलेजों में भी योगा कराया योगा शरीर और दिमाग के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं। आज दुनिया का हर व्यक्ति अपने शरीर को बीमारियों से दूर रखने के लिए योगा करने पर ध्यान दें रहा है। हमें अपने और अपने परिवार के सभी छोटे और बड़े सदस्यों पर ध्यान देने की जरूरत है।

योग दिवस को लेकर मौलाना नें कहा कि सूफियों की खानकाहों में जो लोग मूरीद यानी, (शिश्य) बनने के लिए जाते थे, उनको सबसे पहले कम से कम 40 दिन योगा करना पड़ता हैं। वहीं मौलाना ने मदरसों से जुड़े हुए जिम्मेदारों से अपील करते हुए कहा कि, इसको किसी भी धर्म से जोड़ कर न देखें बल्कि इस अच्छे कामों से फायदा उठाएं।

calender
20 June 2023, 06:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो