पसमांदा मुस्लिमों पर मोदी के बयान के बाद मायावती की बड़ी प्रतिक्रिया,कहा- कड़वी जमीनी हकीकत,आरक्षण का विरोध....

बीएसपी चीफ मायावती ने ट्वीट करके लिखा हैं कि, पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा भोपाल में बीजेपी के कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर यह कहना कि भारत मंत रहने वाले 80 प्रतिशत मुसलमान पसमांदा, पिछड़े, शोषित हैं, यह उस कड़वी जमीनी हकीकत को स्वीकार करना है जिससे उन मुस्लिमों के जीवन सुधार हेतु आरक्षण की जरूरत को समर्थन मिलता है.

calender

Mayawati: पीएम मोदी की ओर से यूसीसी और यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर दिए गए बयान के बाद देश की सियासत में हलचल देखने को मिल रही है. देश के तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से बयानबाजीयों का दौर शुरू हो गया है. इन्हीं चर्चाओं और बयानों के बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

पसमांदा मुस्लिमों पर मोदी के बयान पर मायावती की टिप्पणी

बीएसपी चीफ मायावती ने ट्वीट करके लिखा हैं कि, "पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा भोपाल में बीजेपी के कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर यह कहना कि भारत में रहने वाले 80 प्रतिशत मुसलमान ’पसमांदा, पिछड़े, शोषित’ हैं, यह उस कड़वी जमीनी हकीकत को स्वीकार करना है जिससे उन मुस्लिमों के जीवन सुधार हेतु आरक्षण की जरूरत को समर्थन मिलता है."

“पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण का विरोध BJP को बंद करना चाहिए”

मायावती ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि,"अब ऐसे हालात में बीजेपी को पिछड़े मुस्लिमों को आरक्षण मिलने का विरोध भी बंद कर देने के साथ ही इनकी सभी सरकारों को भी अपने यहाँ आरक्षण को ईमानदारी से लागू करके तथा बैकलॉग की भर्ती को पूरी करके यह साबित करना चाहिए कि वे इन मामलों में अन्य पार्टियों से अलग हैं "

समान नागरिक संहिता को लेकर पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि, वोट बैंक की भूखी पार्टियां समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर मुसलमानों में भ्रम फैला रही हैं.  सुप्रीम कोर्ट कहता है कि यूसीसी लागू करो लेकिन वोट बैंक के भूखे ये लोग नहीं चाहते हैं. इसके नाम पर लोगों को भड़काने का काम किया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर एक परिवार में सदस्यों के लिए अलग-अलग व्यवस्था हो तो परिवार नहीं चल सकता। ऐसे ही एक देश में लोगों के लिए अलग-अलग कानून कैसे हो सकता है? 

वोट बैंक की राजनीति वालों ने पसमांदा मुसलमानों के साथ किया अन्याय”   

पीएम मोदी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा मुसलमानों के साथ अन्याय तो किया ही है उनका शोषण भी किया है। पसमांदा मुसलमानों को बराबरी का हक नहीं मिलता है। उन्हें नीचा समझा जाता है। यही कारण है कि ये समाज अभी भी बहुत पिछड़ा हुआ है। बीजेपी देश के हर नागरिक के विकास के लिए सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ काम कर रही है। First Updated : Friday, 30 June 2023