score Card

सलमान फायरिंग मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों पर लगाई MCOCA की धाराएं

Salman Khan: इस मामले में बिश्नोई गैंग के दो शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल पुलिस की हिरासत में है. उन्हें गुजरात से गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ ही पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को मोस्ट वॉन्टेड घोषित किया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Salman Khan: मुंबई के बांद्रा इलाके में मौजूद गैलेक्सी अपार्टमेंट में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल को गोलीबारी करने के सभी आरोपियों पर मुंबई पुलिस बड़ी कार्यवाई की है. पुलिस ने सभी आरोपियों पर मकोका एक्ट लगा दिया है. बता दें, कि इस मामले में बिश्नोई गैंग के दो शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल पुलिस की हिरासत में है. उन्हें गुजरात से गिरफ्तार किया गया था. इसके साथ ही पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को मोस्ट वॉन्टेड घोषित किया है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस गुजरात के साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अपने हिरासत में लेने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पुलिस की तरफ से जो भी जरूरी कानूनी प्रक्रिया है वो की जा रही है. पुलिस ने लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. वह इस समय अमेरिका में है और वहीं से बैठकर भारत में आपराधिक गतिविधियां को अंजाम दे रहा है. सलमान खान के घर पर गोलीबारी के बाद उसने इस मामले की भी जिम्मेदारी ली थी 

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मामला

मुंबई पुलिस ने मामले में  सलमान खान के सिक्योरिटी गार्ड के बयान को सुनने के बाद आईपीसी की धारा 307 (जान से मारने की कोशिश) और आर्म्स एक्ट के तहत एआईआर दर्ज की है. लेकिन बाद में इसमें तीन नई धाराएं जोड़ दी गईं, जिनमें आईपीसी की धारा 506(2) (धमकी देना), 115 (उकसाना) और 201 (सबूत नष्ट करना) शामिल है. अब पुलिस ने मकोका एक्ट भी लगा दिया है, जिससे ये केस और भी मजबूत हो चुका है.

क्या है मकोका?

बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार ने साल 1999 में मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) बनाया था.  इसका उद्देश्य संगठित और अंडरवर्ल्ड अपराध को खत्म करना है.  यह एक्ट महाराष्ट्र के अलावा भी लागू है. मकोका की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यदि किसी के खिलाफ इसके तहत कार्रवाई हो रही होती है, तो जांच पूरी होने तक उसे जमानत नहीं मिल सकती. मकोका के तर्ज पर उत्तर प्रदेश में यूपीकोका बनाया गया है.

गैलेक्सी पर इस दिन हुआ था हमला 

सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 52 मिनट पर दो शूटरों ने लगातार पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें से तीन गोली मिस हो गई थी. लेकिन एक गोली सलमान के घर की दीवार पर लगी थी, जबकि एक गोली वहां लगे झरोखे के पर्दे को भेदती हुई सलमान के घर के अंदर ड्राइंग रूम की दीवार पर जा कर लगी थी. इसके बाद आरोपी एक चर्च के पास अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए थे.

मामले में मुंबई पुलिस ने बिहार के शूटर विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) को गुजरात से गिरफ्तार किया था. इन दोनों को हथियार सप्लाई करने वाले सोनू कुमार, सुभाष चंदर बिश्नोई और अनुज थापन को भी क्राइम ब्रांच की टीम ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया था. इन दोनों ने ही 15 मार्च के दिन विक्की और सागर को दो देशी पिस्तौल और कारतूस मुहैया कराई थी. सोनू बिश्नोई और अनुज थापन पंजाब में लॉरेंस के गांव के पास फाजिल्का के रहने वाले हैं.

calender
27 April 2024, 06:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag