दिल्ली में HMPV का अलर्ट जारी, तुरंत जानें इस खतरे के लक्षण और बचाव के उपाय

दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों ने HMPV से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों से निपटने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अस्पतालों को इन्फ्लूएंजा-प्रकार की बीमारी और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण के मामलों की रिपोर्ट करनी होगी. चीन में नए वायरस के सामने आने के बाद दिल्ली में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

HMPV Alert Delhi: चीन में फैले HMPV वायरस के बढ़ते मामलों के बाद अब दिल्ली में भी इसके संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक सांस संबंधी वायरस है जो छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए अधिक घातक साबित हो सकता है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट

आपको बता दें कि दिल्ली में मेडिकल अधिकारियों ने रविवार को HMPV और अन्य सांस की बीमारियों को लेकर एक एडवाइजरी जारी की. अस्पतालों को IHIP पोर्टल पर ILI (इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी) और SARI (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) मामलों की रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही संदिग्ध मामलों को अलग करने और संक्रमण रोकथाम के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है.

HMPV वायरस के लक्षण:-

  • नाक बहना
  • गले में खराश
  • सिरदर्द
  • थकान
  • खांसी और बुखार
  • सांस फूलना
  • बच्चों में छाती संक्रमण

बचाव के उपाय:-

  • मास्क का प्रयोग करें
  • हाथों की नियमित सफाई
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
  • संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें

चिकित्सा विशेषज्ञों की राय

इसके अलावा आपको बता दें कि होमियो एमिगो दिल्ली की सीनियर होम्योपैथिक डॉक्टर आकांक्षा द्विवेदी ने HMPV के संक्रमण से बचाव के लिए प्राकृतिक चिकित्सा और होम्योपैथी को प्रभावी बताया. उन्होंने कहा कि इस वायरस का संक्रमण गंभीर रूप ले सकता है, इसलिए सतर्कता आवश्यक है.

बहरहाल, दिल्ली में HMPV को लेकर बढ़ती चिंता के बीच स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी को गंभीरता से लेना जरूरी है. बचाव के उपाय अपनाकर इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.

calender
06 January 2025, 07:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो