कोटा में मेडिकल छात्र ने लगाई फांसी, फिर आया आत्महत्या का नया मामला 

ताजा मामला रविवार रात को सामने आया. जब पता चला कि एक मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्र ने फांसी लगा ली. 

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

राजस्थान के कोटा में छात्रों के आत्महत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोटा से आए दिन खबरें आ रही हैं कि कोई न कोई छात्र फांसी लगाकर अपनी जान दे रहा है. ताजा मामला रविवार रात को सामने आया. जब पता चला कि एक मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्र ने फांसी लगा ली. 

बता दें, मृतक का नाम पुष्पेंद्र बताया जा रहा है जो जालौर का रहने वाला है. पुष्पेंद्र कोटा में रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने छात्र के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. 

छात्र ने हॉस्टल में अपने कमरे में इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि छात्र एक हफ्ते पहले ही घर से आया था. छात्र जवाहर नगर इलाके के हॉस्टल मेम रहता था. वह अपने चचेरे भाई के साथ रूम में रहता था. उसके फांसी  लगाने की घटना हॉस्टल प्रशासन को सबसे पहले उसके चचेरे भाई ने ही दी थी. बता दें कि इस साल 17 छात्रों ने आत्महत्या की है. 
 

calender
17 July 2023, 12:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो