Meerut Murder Case: जेल में नशीली दवाओं की लत के 'गंभीर' लक्षणों से जूझ रहे मुस्कान और साहिल

Meerut Murder Case: मेरठ जिला जेल में बंद मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला गंभीर नशे की लत के लक्षणों से जूझ रहे हैं. जेल प्रशासन के मुताबिक, दोनों को ड्रग्स की तीव्र तलब हो रही है, जिससे उनकी हालत बिगड़ रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Meerut Murder Case: मेरठ जिला जेल में बंद मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला गंभीर नशे की लत के लक्षणों से जूझ रहे हैं. जेल अधिकारियों के मुताबिक, दोनों को ड्रग्स की तीव्र तलब हो रही है. इसकी वजह से उनकी हालत बिगड़ रही है. मुस्कान लगातार "इंजेक्शन की मांग" कर रही है, जबकि साहिल "गांजा लेने के लिए बेचैन" है.

जेल प्रशासन ने उनकी इस हालत को देखते हुए एक मेडिकल टीम तैनात की है, जो उन्हें नशा छुड़ाने की दवाएं दे रही है. अधिकारियों के अनुसार, मुस्कान बहुत कम खा रही है और अकेले एक कोने में बैठी रहती है, जबकि साहिल बेचैनी और घबराहट के लक्षण दिखा रहा है. हत्या के चार दिन बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. मुस्कान को महिला बैरक नंबर 12 में रखा गया है, जबकि साहिल पुरुष बैरक नंबर 18 में है. उनकी एक ही बैरक में रहने की मांग को जेल प्रशासन ने ठुकरा दिया.

साजिश के तहत की पति की हत्या

सौरभ राजपूत की हत्या का यह मामला 4 मार्च का है, जब मुस्कान और साहिल ने मिलकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद शव के टुकड़े कर उन्हें गीले सीमेंट के ड्रम में दबा दिया गया. पुलिस ने इस जघन्य अपराध के आरोप में सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है. सौरभ राजपूत मर्चेंट नेवी में कार्यरत थे और 2016 में मुस्कान से प्रेम विवाह किया था. उनकी छह साल की बेटी भी है. हाल ही में वह लंदन से 24 फरवरी को अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने मेरठ आए थे.

जहर देकर किया बेहोश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्कान ने सौरभ को मारने की साजिश पहले ही रच ली थी. उसने घर में बना खाना जहरीला कर दिया, जिससे सौरभ बेहोश हो गए. इसके बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को घर बुलाया और दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि सौरभ उनके रिश्ते में बाधा बन रहे थे, इसलिए उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया.

अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र का एंगल

सौरभ की हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र से जुड़े पहलुओं की भी चर्चा हो रही है. मृतक की मां रेनू देवी का आरोप है कि मुस्कान और साहिल दोनों ही काले जादू और तांत्रिक क्रियाओं में लिप्त थे. उन्होंने दावा किया, "उन्होंने मेरे बेटे की हत्या तांत्रिक विधियों के जरिए की."

परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

सौरभ की सास कविता और ससुर प्रमोद रस्तोगी का कहना है कि साहिल ने तंत्र-मंत्र के जरिए मुस्कान के दिमाग पर कब्जा कर लिया था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि साहिल ने मुस्कान को उसकी छह साल की बेटी से भी दूर कर दिया था और उसे पूरी तरह से नशे की आदी बना दिया था. फिलहाल, पुलिस इन दावों की जांच कर रही है, लेकिन इस हत्या कांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

calender
23 March 2025, 01:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो