Meerut Murder Case: पति के 15 टुकड़े करने वाली मुस्कान जेल में रातभर क्यों नहीं सोई?
Meerut Murder Case: मेरठ में पति की बेरहमी से हत्या करने वाली आरोपी मुस्कान रस्तोगी की जेल में पहली रात बेचैनी और तनाव में कटी. कोर्ट में पेशी के बाद उसे प्रेमी साहिल के साथ न्यायिक हिरासत में भेजा गया, लेकिन दोनों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया. इस दूरी ने मुस्कान की परेशानी और बढ़ा दी, जिससे वह रातभर सो नहीं सकी और करवटें बदलती रही.
Meerut Murder Case: मेरठ में अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मुस्कान रस्तोगी की जेल में पहली रात बेचैनी में गुजरी. कोर्ट में पेशी के बाद बुधवार को उसे और उसके प्रेमी साहिल को न्यायिक हिरासत में मेरठ जेल भेज दिया गया, जहां मुस्कान पूरी रात करवटें बदलती रही और सो नहीं सकी. सूत्रों के अनुसार, वह चाहती थी कि साहिल उसके साथ बैरक में रहे, लेकिन जेल नियमों के कारण यह संभव नहीं हो सका, जिससे उसकी बेचैनी और बढ़ गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्कान को 12 नंबर बैरक में और साहिल को 18 नंबर बैरक में रखा गया. शाम करीब 7 बजे दोनों को जेल लाया गया, जहां उन्हें अलग-अलग बैरकों में भेज दिया गया. जेल मैन्युअल के अनुसार, मुस्कान को महिलाओं की बैरक में और साहिल को पुरुष बैरक में रखा गया. इस अलगाव ने मुस्कान की परेशानी को और गहरा कर दिया, जिससे उसने रातभर ना तो ठीक से खाया और ना ही सो सकी.