Aaj Ki Taza Khabar: INDIA गठबंधन के बड़े नेताओं की बैठक से लेकर पूरा UP हुआ राममय तक, पढ़िए आज की बड़ी खबरें
Aaj Ki Taza Khabar: गामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. चुनाव में सत्ता हासिल करने के लिए हर कोई अपनी ताकत लगा रहा है.
Aaj Ki Taza Khabar: देश में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. चुनाव में सत्ता हासिल करने के लिए हर कोई अपनी ताकत लगा रहा है. विपक्ष भी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठकें आयोजित कर रहा है. इस बीच विपक्षी गठबंधन भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A) की शनिवार 13 जनवरी को बड़ी बैठक होनी है. आज I.N.D.I.A की वर्चुअल मीटिंग होने वाली है. यह बैठक 14 जनवरी को मणिपुर से मुंबई भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत से पहले हो रही है जो कि काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
1- पूरा UP हुआ राममय! मरीजों दवा के साथ दी जा रही 'राम की पुड़िया', OPD में बीमारी देखने के साथ बांटे दीया-बाती
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम लला विराजमान होंगे इसके लेकर राम भक्तों में उत्साह देखा जा रहा है. ऐसे ही यूपी के एक डॉक्टर बृजेश यादव ओपीडी के पर्चे में एक कोने पर लिखवाया है कि 22 जनवरी के मौके पर अपने घर में पांच दीए जलाएं. इसके माध्यम से यूपी वासियों को प्रभु राम की भक्ति में लीन होने का संदेश देते दिखाई दे रहे हैं. डॉक्टर यादव पर्चा बनाने के बाद उस पर लिखी लाइनों को दोहराते हैं और उसके बाद पांच दीए और बाती भेंट करते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
2- देश में एक हजार के पार पहुंचे कोविड के सब वैरिएंट JN.1 के मामले, जानिए राज्यों का अपडेट
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोविड-19 के सब वैरिएंट JN.1 केस 1000 से अधिक पहुंच गए हैं. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. INSACOG ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब वैरिएंट JN.1 के नए मरीज मिले हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य कर्नाटक है. यहां पर नए वैरिएंट के 214 के दर्ज हु्ए हैं. कोविड के संक्रमण को देखते हुए राज्य और केंद्र की ओर से लोगों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मास्क पहनने और साफ-साफाई का ध्यान रखने को कहा गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
3- एयरपोर्ट पर फंसे हजारों यात्री, 2 हजार फ्लाइट रद्द... तूफान ने मचाया कहर
अमेरिका में शीतकालीन में भारी तूफान के कारण मिडवेस्ट और साउथ में उड़ानें देरी से भर रही हैं या कैंसिल हो रही हैं. ऐसे में हजारों की संख्या में यात्री फंसे हुए हैं. फ्लाइट ट्रैकिंग की एक वेबसाइट के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया है कि तूफान के कारण अभी तक 2400 फ्लाइटों ने देरी से उड़ान भरी है और करीब 2 हजार से फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं. वहीं, शिकागो के ओहारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट में 40 प्रतिशत कैंसिल हो रही हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
4- देश में दिसंबर महीने 5.69 फीसदी बढ़ी खुदरा महंगाई, वस्तुओं के दामों बढ़ने से आया उछाल
देश में खाद्य सामग्रियों के दाम में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. दूध-दही, फल, सब्जियों समेत मोटे अनाज की कीमतें आसमान छू रही हैं. महंगाई ने आम जनता की किचन का बजट बिगाड़ दिया है. खाद्य उत्पादों के दाम बढ़ने के कारण साल 2023 दिसंबर में खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी आई है. दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 5.69 फीसदी पहुंच गई जो कि नवंबर में 5.55 फीसदी रही थी. वहीं अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 4.87 फीसदी दर्ज की गई थी. यहां पढ़ें पूरी खबर...
अन्य जरूरी खबरें
5- Bihar: BPSC के नवनियुक्त शिक्षकों को नीतीश कुमार आज देंगे नियुक्ति पत्र.
6- आईआईटी दिल्ली में आज से दो दिवसीय प्राइड फेस्ट का होगा आयोजन.
7- बिहार से लोकसभा चुनाव के लिए PM मोदी आज से शुरू करेंगे अभियान.
8- गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के तहत दिल्ली पुलिस ने की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी.