Lok Sabha 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर NDA प्रवक्ताओं की बैठक आज, कई दलों के नेता होंगे शामिल

Lok Sabha 2024: आगामी लोकसभा का चुनाव 2024 के अप्रैल-मई के महीने में होना है. जिसको लेकर बीजेपी ने अभी से ही तैयारियां शुरु कर दी है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी पिछले महीने कुछ दलों को एनडीए में शामिल किया है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

हाइलाइट

  • 2024 के अप्रैल-मई में होना है लोकसभा का चुनाव
  • चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने तैयारियों को दिया रफ्तार
  • पिछले महीने ओमप्रकाश राजभर एनडीए में हुए शामिल

Lok Sabha 2024: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls) की तैयारियों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) शुक्रवार को पार्टी और एनएडीए के सहयोगी दलों के प्रवक्ताओं की बैठक आयोजित करेगी. यह बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होगी जो कि शाम चार बजे तक चलेगी.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बनाई जाएगी रणनीति

इस बैठक की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल संबोधित करेंगे और फिर समापन भाषण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देंगे. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी और यह रणनीति तैयार की जाएगी कि राजग प्रवक्ताओं को मीडिया के समक्ष अपनी बात कैसे रखनी है.

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बैठक में राजग के सभी दलों से दो-दो प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.

 

बैठक में कौन-कौन होगा शामिल?

बीजेपी के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में बिहार से राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के मुख्य सचिव उपेन्द्र कुशवाहा सहित आरएलजेडी प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा और राहुल कुमार शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त अपना दल (एस), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) और निषाद पार्टी के प्रवक्ता का भी शामिल होने की जानकारी है. सुभासपा से अरुण राजभर और पीयूष मिश्रा और निषाद पार्टी से राजीव यादव और अमित निषाद मौजूद रहेंगे.

जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से राजेश पांडे और श्याम सुंदर शरण होंगे, जबकि आरएलजेपी का प्रतिनिधित्व संजय सर्राफ और श्रवण अग्रवाल करेंगे. बैठक के एक सत्र को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अध्यक्ष चिराग पासवान भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा अनुराग ठाकुर और अनुप्रिया पटेल भी अपनी बात रख सकते हैं.

अप्रैल-मई के महीने में होना है लोकसभा का चुनाव

बता दें कि आगामी लोकसभा का चुनाव 2024 के अप्रैल-मई के महीने में होना है. जिसको लेकर बीजेपी ने अभी से ही तैयारियां शुरु कर दी है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने अपने साथ कई सहयोगी दलों को जोड़ना शुरू कर दिया है. पिछले महीने सुभासपा ओमप्रकाश राजभर  अधिकारिक रूप से एनडीए का हिस्सा बने. वहीं चिराग पासवान भी एनडीए में शामिल हुए.

calender
11 August 2023, 08:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो