Maharashtra: एक सितंबर को मुंबई में होगी विपक्षी दलों की बैठक, साझा लोगो पर भी होगा फैसला

Maharashtra: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों इंडिया की तीसरी बैठक पर शनिवार को बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि करीब 26 से 27 राजनीतिक पार्टियां बैठक में शामिल होंगी

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

हाइलाइट

  • पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने दी जानकारी.
  • करीब 26 से 27 राजनीतिक पार्टियां बैठक में होंगी शामिल.
  • तीसरी बैठक में साझा लोगो बनाने पर लिया जा सका है फैसला.

Maharashtra: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों इंडिया की तीसरी बैठक पर शनिवार को बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि करीब 26 से 27 राजनीतिक पार्टियां बैठक में शामिल होंगी. 31 अगस्त की शाम को एक अनौपचारिक सभा आयोजित की जाएगी और एक सितंबर को औपचारिक बैठक होगी. इस दौरान कई अन्य पार्टियां भी विपक्ष गठबंधन के सदस्य के रूप में शामिल हो सकती है.

चव्हाण ने आगे कहा, अब तक दो बैठकें आयोजित की गई हैं, इसलिए इस तीसरी बैठक में अगले एजेंडे पर चर्चा की जाएगी. हम एक साझा लोगो (Logo) बनाने पर भी फैसला करेंगे और इसका अनावरण 31 अगस्त को किया जा सकता है.

 

तैयारी को लेकर समितियों का गठन

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की तीसरी बैठक मुंबई में आयोजित होगी. इसे लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. शिवसेना (यूबीटी), रांकपा और कांग्रेस गठबंधन महाविकास अघाड़ी दल (एमवीए) ने कई समितियों का गठन किया है. बता दें, 'इंडिया' की तीसरी दो दिवसीय बैठक 31 अगस्त से एक सितबंर तक मुंबई में होगी. 

अलग-अलग पार्टियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

एमवीएम सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मीडिया, सोशल मीडिया, आवास और परिवहन सहित तमात चीजों की देखरेख के लिए कई समितियों का गठन किया गया है. कांग्रेस को मीडिया और प्रचार का जिम्मा दिया गया है तो वहीं, राकांपा परिवहन का काम संभालेगी. इसके अलावा, शिवसेना को आवास की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विपक्षी गठबंधन के नेताओं के लिए ग्रैंड हायात होटल में 200 से अधिक कमरे बुक किए हैं. बता दें, हर समिति में दो-दो नेताओं को शामिल किया गया है.

calender
26 August 2023, 05:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो