Meghalaya Mob Attack: मेघालय के तुरा शहर में 24 जुलाई को हिंसक भीड़ ने मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के कार्यालय का घेराव करते हुए पत्थरबाजी की. जब ये घटना हुई उस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय में ही मौजूद थे. दरअसल, शहर तुरा को मेघालय की शीतकालीन राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ सोमवार शाम को उग्र हो गई और मुख्यमंत्री कार्यालय पर पथराव शुरू कर दिया. इस बीच सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इस बीच पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए.
देर रात मेघालय के डीजीपी एलआर बिश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री कॉरनाड संगमा पूरी तरह से सुरक्षित है और कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पथराव किया था, लेकिन अब हालात सामान्य है. पुलिस ने रात ने ही कर्फ्यू लगा दिया था और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. डीजीपी ने बताया कि भीड़ को उसकाने वालों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया. घटना के पीछे जिम्मेदार लोगों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
तुरा शहर में भारी विरोध प्रदर्शन के बीच सोमवार देर रात को तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लागू किया गया. मुख्यमंत्री ने प्रदर्शन में घायल पुलिस कर्मियों के लिए अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये देने और इलाज का खर्चा उठाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री सचिवालय के एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया, 'सोमवार शाम तुरा में मुख्यमंत्री सचिवालय पर भीड़ के हमले में कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.'
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉरना़ड संगमा नेशनल पिपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष हैं. कॉरनाड तुरा दक्षिण सीट से विधायक चुने गए है और दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने है. बता दें कि कॉरनाड संगमा लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष रहे स्वर्गीय पीए संगमा के बेटे है. First Updated : Tuesday, 25 July 2023