Mehbooba Mufti's car accident: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की कार का एक्सीडेंट, अनंतनाग जाते समय हुआ हादसा

Mehbooba Mufti's car accident: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कार आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री और उनके सुरक्षा अधिकारी बिना किसी गंभीर चोट के सुरक्षित बच गए.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Mehbooba Mufti's car accident: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कार का एक्सीडेंट हो गया है. बताया जा रहा है कि, यह दुर्घटना अनंतनाग जाते समय हुई है. हालांकि इस हादसे में मुख्यमंत्री और उनके सुरक्षा अधिकारी को कोई चोट नहीं आई है वो सुरक्षित है.

पीडीपी मीडिया सेल से इस घटना की सूचना मिली है. पूर्व सीएम अनंतनाग के बोट कॉलोनी के आगजनी पीड़ितों से मिलने जा रहा था उसी दौरान यह हादसा हो गया है. दुर्घटना के बाद पूर्व सीएम की कार बुरी तरह डैमेज हो गया है.

 महबूबा मुफ्ती की कार एक्सीडेंट पर उमर अब्दुल्ला का बयान

इस घटना की खबर सुनने के बाद उमर अब्दुल्ला ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, 'यह सुनकर खुशी हुई कि, महबूबा मुफ़्ती साहिबा उस घटना में घायल होने से बच गई जो एक बहुत गंभीर घटना हो सकती थी'. उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि, सरकार दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच करेगी. इस दुर्घटना में योगदान देने वाली उसकी सुरक्षा में किसी भी कमी को तुरंत एड्रेस किया जाना चाहिए'.

वहीं इस घटना के बारे में पुलिस अधिकारी ने कहा कि, 'जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम का वाहन संगम में एक कार से टकरा गई. वो अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने के लिए खानबल जा रही थी उसी दौरान यह दुर्घटना हुई'. उन्होंने आगे कहा कि, 'इस दुर्घटना में महबूबा मुफ्ती को कोई चोट नहीं आई है लेकिन घटना में उनकी निजी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को मामूली चोटें आईं है.'

कौन है महबूबा मुफ़्ती

आपको बता दें कि, महबूबा मुफ़्ती की पहचान जम्मू कश्मीर के सबसे बड़े महिला नेताओं में की जाती है. साल 2016 में उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. इस दौरान वो दो साल तक राज्य की सीएम भी रहीं और अनंतनाग से सांसद भी रह चुकी है. गौरतलब है कि, उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद भी राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे.

calender
11 January 2024, 03:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो