हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर शोक में डूबीं महबूबा मुफ्ती, कहा- शहीद

Hassan Nasrallah: 28 सितंबर को हिजबुल्लाह चीफ की मौत की खबर सोशल मीडिया पर छा गई जिसके बाद कई बड़े -बड़े नेताओं ने अपने- अपने बयान दिए जिसमें से उन्होंने नसरल्लाह को शहीद बताया और कहा कि वे कल की अपनी सभी चुनावी रैलियां स्थगित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वे लेबनान और फिलिस्तीन के लोगों के साथ खड़ी हैं

JBT Desk
JBT Desk

Hassan Nasrallah: इजरायल के साथ जंग के दौरान हिजबुल्लाह को बड़ा झटका लगा है. इज़रायली फौज ने शनिवार को ऐलान किया है कि बेरूत पर हमले में हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह मारा गया. सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशानी ने एक्स पर ऐलान किया, "हसन नसरुल्लाह मर चुका है." सैन्य प्रवक्ता कैप्टन डेविड अवराम ने भी एएफपी से पुष्टि की कि लेबनान की राजधानी पर शुक्रवार को हुए हमलों के बाद हिज़्बुल्लाह प्रमुख को "समाप्त" कर दिया गया है.

हिजबुल्लाह की चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने शोक जताया है. उन्होंने नसरल्लाह को शहीद बताया और कहा कि वे कल की अपनी सभी चुनावी रैलियां स्थगित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वे लेबनान और फिलिस्तीन के लोगों के साथ खड़ी हैं.

फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ हम 

महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'लेबनान और गाजा के शहीदों, खास तौर पर हसन नसरुल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं कल के अपने अभियान रद्द कर रही हूं। हम इस दुख और प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं. 

रुहुल्ला मेंहदी ने भी चुनाव प्रचार रोका

इससे पहले श्रीनगर से सांसद और जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता रुहुल्ला मेंहदी ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर शोक जताते हुए चुनाव प्रचार रोक दिया. उन्होंने हसन नसरल्लाह की मौत को बड़ा नुकसान बताया है.

इजरायल के हमले में मारा गया नसरल्लाह 

हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह  इजरायली हवाई हमले में मारा गया है. एक दिन पहले बेरूत में इजरायली हवाई हमलों में नसरल्ला की मौत हो गयी थी. नसरल्लाह ने तीन दशकों से ज्यादा समय तक आतंकवादी समूह का नेतृत्व किया. इजरायल की हिज्बुल्ला के साथ कई सप्ताह तक जारी जंग में नसरल्ला की मौत को आतंकवादी समूह के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है. जब हिजबुल्ला का नेतृत्व बेरूत के दक्षिण में दहियेह स्थित अपने हेडक्वार्टर में बैठक कर रहा था तभी एक इजरायल की सेना ने हवाई हमला किया.

calender
29 September 2024, 06:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो