MGNREGA Fund: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मामता बनर्जी चार दिवसीय यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचीं थी जिसके बाद आज वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी. ममता बनर्जी ने 19 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन की मीटिंग में शामिल हुईं. लेकिन आज वह पीएम मोदी से मुलाकात करने वाली हैं.
प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए उन्हें 20 दिसंबर का समय दिय गया था एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य का बकाया जारी करने की मांग पर बातचीत के लिए 20 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से मुलाकात करेंगी.
आज करीब सुबह 11 बजे संसद में पीएम मोदी से मिलने का समय तय किया गया है, कोलकाता से रवाना होने से पहले ममता ने एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से कहा है कि वह पश्चिम बंगाल के ले केंद्रीय निधि जारी करने की मांग को लेकर पीएम से मिलेंगी . बता दें कि बनर्जी ने इस सप्ताह की शुरुआत में दावा किया था कि केंद्र को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून के तहत पश्चिम बंगाल को 1.15 लाख करोड़ रुपये की बकाया राशि देनी होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के साथ होने वाली बैठक में 10 सांसद भी इस बीच शामिल रहेंगे. इनमें पांच महिला सांसद, डेलीगेशन, में टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी, सुदीप बंधपाध्याय, सौगत राय, डेरेक ओ’ ब्रायन, प्रकाश की चिक बराइक, काकोली घोष, शाताब्दी राय, साजदा अहमद, प्रतिमा मंडल का नाम शमिल है.
इसके अलावा ममता बनर्जी का कहना है कि उन्होंने ग्रामीण सड़क कार्यक्रम को रोक दिया है. भले ही यह केंद्र सरकार की योजना है, लेकिन पूरी लागत केंद्र द्वारा वहन नहीं की जाती है, लागत संयुक्त रूप से राज्य और केंद्र की ओर वहन किया जाता है. वे यहां से जो भी पैसा इकट्ठा करते हैं उसमें हमारा हिस्सा होता है. क्योंकि GST के रूप में सिर्फ एक ही टैक्स है. First Updated : Wednesday, 20 December 2023