दिल्ली कोचिंग सेंटर घटना की जांच के लिए MHA ने गठित की कमेटी, मुआवजे का भी ऐलान
Delhi News: दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर इलाके के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के बाद तीन आईएएस की तैयारी कर रहे छात्रों की मौत की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने एक कमेटी का गठन किया है. इसके साथ उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने घटना में मरने वाले छात्रों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं घटना को लेकर अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Delhi News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में बीते दिन शनिवार को IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भर जाने से सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई थी. इस बीच आज (सोमवार) घटना की जांच के लिए गृह मंत्रालय (MHA) ने एक कमेटी गठित की है. इसकी जानकारी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करके दी. वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने हादसे में मारे गए छात्रों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं घटना को लेकर अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया कि गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली के पुराने राजिंदर नगर में एक कोचिंग सेंटर में हुई घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी घटना के कारणों की जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी, उपाय सुझाएगी और नीतिगत बदलावों की सिफारिश करेगी.
इस कमेटी में अतिरिक्त सचिव, प्रमुख सचिव (गृह), दिल्ली सरकार, विशेष सीपी, दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड सलाहकार और संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय संयोजक होंगे. ये समिति 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.
Delhi coaching centre deaths: MHA constitutes committee to submit report in 30 days
— ANI Digital (@ani_digital) July 29, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/3NrAiolEeY#RajinderNagar #Delhi #Waterlogging #Coachinginstitute #HomeMinistry #UPSCaspirants pic.twitter.com/mQ2gIpEoOA
LG ने मुआवजे का किया ऐलान
इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जान गंवाने वाले 3 छात्रों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही उपराज्यपाल ने 24 घंटे के भीतर दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा, पुलिस और एमसीडी के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
आरोपियों को मिली न्यायिक हिरासत
इस बीच मामले में आज यानी सोमवार को गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कोचिंग सेंटर के चार सह-मालिकों तजिंदर सिंह, परविंदर सिंह, हरविंदर सिंह और सरबजीत सिंह और कार चालक मनुज कथूरिया को अदालत में पेश किया गया. न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार ने उन्हें 12 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई होगी.
गिरफ्तार लोगों में ये शामिल
इस दौरान घटना में गिरफ्तार 5 लोगों में बारिश के पानी से भरी सड़क से गुजरने वाला स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) का चालक भी शामिल है. आरोप है कि वाहन के वहां से गुजरने के कारण पानी 3 मंजिला इमारत के बेसमेंट में घुस गया. वाहन चालक के वकील ने अदालत में कहा कि उनके मुवक्किल का किसी की जान लेने का इरादा नहीं था. हालांकि, अदालत ने वकील से मंगलवार को जमानत के लिए लिखित दलीलें दाखिल करने को कहा
बता दें कि घटना के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. कोचिंग संस्थान के मालिक और संयोजक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. और इन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जबकि काम में लापरवाही बरतने के आरोप में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया. साथ में एक सहायक इंजीनियर को सस्पेंड भी किया गया है.