राजस्थान के हनुमानगढ़ में MIG-21 विमान क्रैश, 4 ग्रामीणों की मौत

राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एयरफोर्स का MIG- 21 विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में 4 ग्रामीणों की मौत हो गई। हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित हैं

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एयरफोर्स का MIG- 21 विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में 4 ग्रामीणों की मौत हो गई। हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

भारतीय वायु सेना से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि. भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान आज सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। पायलट सुरक्षित है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

SP सुधीर चौधरी ने बताया कि 'बहलोलनगर ज़िले में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 2 महिला नागरिकों की मृत्यु हुई और एक व्यक्ति घायल हो गया क्योंकि विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर उनके घर पर गिरा। बचाव अभियान जारी है।'

भारतीय वायु सेना ने ट्वीट कर कहा कि 'भारतीय वायुसेना का एक MIG -21 विमान आज सुबह नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सूरतगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मामूली चोटों को बनाए रखते हुए पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच गठित कर दी गई है।'

भारतीय वायु सेना ने अपने बयान में कहा 'विमान का मलबा हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर में एक घर में गिर गया। जिसमें दुर्भाग्य से तीन लोगों की मौत हो गई है। भारतीय वायु सेना जानमान के नुकसान पर खेद व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवरों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इंक्यायरी का गठन किय गया है। पायलट को सुरतगढ़ बेस से करीब 25 किलोमीटर उत्तर पूर्व में बरामद किया गया।

calender
08 May 2023, 11:15 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो