Milind Deora: भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा

Milind Deora: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के शुरू होने के कुछ ही घंटे पहले मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस छोड़ दी. इस बात की जानकारी उन्होंने एक पोस्ट के जरिए दी है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Milind Deora: मुंबई के बड़े नेता मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी है. वो एकनाथ शिंदे की पार्टी शिव सेना में शामिल होंगे ऐसी अटकलें पहले से ही थीं. हालांकि, एक दिन पहले ही उन्होंने ऐसी अटकलों को खारिज कर दिया था. महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन में तीन दलों में से एक में शामिल होने की अटकलों के बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा सांसद मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कांग्रेस छोड़ दी. 

मिलिंद देवड़ा ने दिया इस्तीफा 

महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन में तीन दलों में से एक में शामिल होने की अटकलों के बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा सांसद मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कांग्रेस छोड़ दी. निर्णय की घोषणा करते हुए, देवड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'आज मेरी राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ. मैंने @INCIndia की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है.

मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म- मिलिंद 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मिलिंद देवड़ा ने लिखा कि 'आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ. की प्राथमिक सदस्यता से मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया है.  @INCIndia पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता ख़त्म होता है. मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.'

calender
14 January 2024, 09:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो