AIUDF चीफ़ ने क्यों कहा- सभी मिया लोगों को तीन दिन के अंदर गुवाहाटी से खाली होने के लिए कहूंगा, उसके बाद…

Badruddin Ajmal: AUDIF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने बुधवार को हुई दूसरी बैठक में 'मिया' 'मिया' कहने के लिए हिमंत बिस्वा सरमा की आलोचना की.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Badruddin Ajmal: बदरुद्दीन अजमल ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के गुवाहाटी को मिया मुसलमानों से खाली कराने के दावे की आलोचना की. अजमल ने असम की अर्थव्यवस्था, कड़ी मेहनत और आत्मनिर्भरता में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए मिया मुसलमानों का बचाव किया. उन्होंने एआईयूडीएफ के जीतने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में विश्वास जाहिर की और कांग्रेस को भाजपा की बी टीम बताया. 

क्या बोले बदरुद्दीन अजमल

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि जैसा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि वह तीन दिनों में गुवाहाटी को मिया मुसलमानों से खाली करा देंगे, अगले तीन साल या 300 साल में मिया लोगों को हटाना संभव नहीं है. 

एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए, धुबरी के सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा, 'अगर 'मिया मुस्लिम' गुवाहाटी में नहीं हैं, तो गुवाहाटी के लोग खाना नहीं खा सकते. मिया मुस्लिम ज्यादातर श्रमिक वर्ग हैं और सब्जियां ज्यादातर इन लोगों द्वारा उगाई जाती हैं.'

मिया लोगों पर ही क्यों निशाना?

अजमल ने अपने संबोधन में कहा, 'तीन दिनों के भीतर हम गुवाहाटी से सभी मिया लोगों को हटा देंगे, फिर पूरे गुवाहाटी के लोगों को परेशानी होगी और सब्जियों की कमी हो जाएगी.' इसके साथ ही अजमल ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'उन्हें सरकार से कोई योजना नहीं चाहिए, वे खेत में सब्जियां उगाने के लिए दिन-रात काम करते हैं और लोगों को स्थानीय सब्जियां दिलाने में मदद करते हैं, लेकिन फिर सीएम सरमा केवल मिया लोगों को ही क्यों निशाना बनाते हैं.'

बदरुद्दीन अजमल ने आगे कहा कि 'मैं सभी मिया लोगों को तीन दिन के अंदर गुवाहाटी से खाली होने के लिए कहूंगा, उसके बाद जो होगा, लोगों को सिर्फ नुकसान होगा.'

calender
07 March 2024, 06:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो