मिजोरम के सीएम जोरमथांगा ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा
Mizoram: मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमंथागा ने राजभवन में राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को अपना इस्तीफा सौंपा है.
Mizoram: मिजोरम विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी एमएनएफ की करारी हार हुई है. जिसमें उनके कई मंत्री हार गए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को भी हार का सामना करना पड़ा है. प्रदेश में नई स्थानीय पार्टी ZPM को भारी बहुमत मिला है. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री जोरमंथागा ने राजभवन में राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को अपना इस्तीफा सौंपा है.
#WATCH | Aizawl: Mizoram CM Zoramthanga tenders his resignation to Governor Dr Hari Babu Kambhampati at Raj Bhavan. pic.twitter.com/nXtuZgCmJh
— ANI (@ANI) December 4, 2023
इस दौरान मिजोरम के निवर्तमान मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा का कहना है, "सत्ता विरोधी लहर के कारण और लोग मेरे प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं, इसलिए मैं हार गया... मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं और मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार अच्छा प्रदर्शन करेगी." .यह (कारण) सत्ता विरोधी लहर और कोविड हमला है."
#WATCH | Aizawl: Outgoing Mizoram CM Zoramthanga says, "Because of the anti-incumbency effect and the people are not satisfied with my performance so I lost... I accept the verdict of the people and I hope that the next government will perform well... It (the reason) is the… pic.twitter.com/l8mN6aAXfo
— ANI (@ANI) December 4, 2023
बता दें कि एमएनएफ ने 40 सदस्यीय सदन में नौ सीटों पर जीत हासिल की है और एक सीट पर आगे चल रही है जबकि विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने 27 सीट पर जीत दर्ज कराते हुए बहुमत हासिल कर लिया है.