मिजोरम के सीएम जोरमथांगा ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा

Mizoram: मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमंथागा ने राजभवन में राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को अपना इस्तीफा सौंपा है.

calender

Mizoram: मिजोरम विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी एमएनएफ की करारी हार हुई है. जिसमें उनके कई मंत्री हार गए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को भी हार का सामना करना पड़ा है. प्रदेश में नई स्थानीय पार्टी ZPM को भारी बहुमत मिला है. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री जोरमंथागा ने राजभवन में राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को अपना इस्तीफा सौंपा है.

इस दौरान मिजोरम के निवर्तमान मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा का कहना है, "सत्ता विरोधी लहर के कारण और लोग मेरे प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं, इसलिए मैं हार गया... मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं और मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार अच्छा प्रदर्शन करेगी." .यह (कारण) सत्ता विरोधी लहर और कोविड हमला है."

बता दें कि एमएनएफ ने 40 सदस्यीय सदन में नौ सीटों पर जीत हासिल की है और एक सीट पर आगे चल रही है जबकि विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने 27 सीट पर जीत दर्ज कराते हुए बहुमत हासिल कर लिया है. First Updated : Monday, 04 December 2023