Mizoram Exit Polls: मिजोरम की सत्ता पर किसका राज, क्या सीएम जोरामथांगा दोहरा पाएंगे इतिहास? जानें एग्जिट पोल के नतीजें

Mizoram Exit Polls: इस साल के आखिरी में होने वाले पांच राज्यों का विधानसभा का चुनाव अब संपन्न हो चुका है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 7 नवंबर को मिजोरम के सभी विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Rajasthan Exit Polls: इस साल के आखिरी में होने वाले पांच राज्यों का विधानसभा का चुनाव अब संपन्न हो चुका है. इस चुनाव के आखिरी चरण में तेलंगाना के 119 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार, 30 नवंबर को राज्य के लोगों ने मतदान किया.वहीं, इस चुनाव के पहले चरण में सात नवंबर को मिजोरम के सभी विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी.

मिजोरम के साथ छत्तीसगढ़ के 90 में से 20 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को ही मतदान हुई थी. वहीं तेलंगाना में हुए मतदान के बाद अब 3 दिसंबर को आने वाले चुनाव के नतीजों पर लोगों की नजरें टिकी हुई है. इससे पहले गुरुवार के शाम आए एग्जिट पोल के नतीजें में कई सारे खुलासे हुए हैं. आइए इन नतीजों के जरिए जानते हैं कि इस बार मिजरोम के सत्ता में किसको जगह मिलने वाली है.   

एबीपी सी-वोटर का नतीजा

एबीपी सी-वोटर के मुताबिक, मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी करने जा रही है. सी-वोटर ने अपने सर्वे में एमएनएफ को 15 से 21 सीटों पर जीत दिलाई है. वहीं, जेडपीएम को 12 से 21 सीटें मिलने की उम्मीद है.   

ABP C Voter

Party                    Seats     
MNF     15-21
ZPM      12-18
INC      2-8
OTH      0-5

 

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे

इंडिया टुडे- 'एक्सिस माय इंडिया' के एग्जिट पोल के नतीजे के मुताबिक मिजोरम में इस बार जेडपीएम की सरकार बनने की संभावना दिखाई दे रही है. एग्जिट पोल में जेडपीएम को 28 से 35 सीटें मिलने की बात की जा रही है. जबकि मिजोरम नेशनल फ्रंट को 3-7 सीटें, कांग्रेस को 2 से 4 सीटें और बीजेपी को 0 से 2 सीटें मिलने की बात कही जा रही है.  

India Today - Axis My India

Party                  Seats     
MNF      3-7
INC      2-4
ZPM      28-35
BJP       0-2

 

पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव 

इस साल के अंत में यानी की नवंबर 2023 में पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव हुआ है. नवंबर 7 को मिजोरम के सभी विधानसभा सीटों पर और छत्तीसगढ़ के 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. वहीं, 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ के बाकि 70 और मध्य प्रदेश के सभी 230 सीटों पर मतदान हुआ था. इसके बाद राजस्थान में 25 नवंबर को और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ. 

calender
30 November 2023, 10:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो