भारत की मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल विमेंस इवेंट के फाइनल (10m Air Pistol Women's Final) में शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रही और भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इसके बाद पीएम मोदी ने खुद मनु भाकर को फोन किया और जीत की बधाई दी इसके साथ ही कहा कि जल्द से जल्द अपने परिवार वालों को फोन कर लीजिए.
पीएम मोदी ने फोन पर बात करते हुए मनु भाकर से कहा, 'आपके परिवार वाले भी आपके फोन का इंतजार कर रहे होंगे कि कब मेरी बिटिया मुझे फोन करें इसके बाद पीएम मोदी ने चलो आपको और आपके परिवार वालों को जीत की बधाई तो इसमें मनु से कहा कि धन्यवाद सर और मनु ने नमस्ते सर कहा'. इसके साथ इंडिया डेली लाइव से मनु के माता - पिता ने खास बातचीत की. बता दें कि जब पीएम मोदी मनु को बधाई दे रहे थे तो इंडिया डेली लाइव के माध्यम से मनु के माता पिता भी सुन रहे थे.
इंडिया डेली लाइव के पत्रकारों ने सवाल पूछा कि 'आज कल के जनरेशन में बच्चों का ध्यान सोशल मीडिया की तरफ भटक जाता है लेकिन मनु ने आज के समय में जो पदक लगाई है तो उन्होंने कैसे खुद को सोशल मीडिया से दूर रखा है. इस पर उनके माता पिता ने कहा कि 'मनु सोशल मीडिया से बहुत दूर रहती है वो फोन देखती नहीं मनु टीवी ज्यादा देखती नहीं आज भी मेरा बेटा इन चीजों बहुत दूर रहता है जीवन का एक उद्देश्य होना चाहिए कि आए है तो कुछ करके जाएंगे'.
इंडिया डेली के पत्रकारों ने पूछा कि जैसे आज के बच्चे थोड़ी सी असफलता मिलते पर सुसाइड कर लेते हैं तो इस पर आपका क्या कहना है तो इस पर मनु की मां ने कहा कि जैसे कि जीवन में उतार- चढ़ाव होता उसी प्रकार सुख दुख भी जीवन का एक हिस्सा है ये मनुष्य जीवन सघर्षमय है. सघर्ष करेंगे तभी हमें सफलता मिलेगी. कभी भी किसी बच्चे को गलत कदम नहीं उठाना चाहिए .
इंडिया डेली लाइव से खास बातचीत करते हुए मनु भाकर के माता पिता ने कहा कि अगर कोई बच्चा सुसाइड करता है तो मैं एक मां के रुप में देखती हूं कि आखिर इस बच्चे को कहा पर कमी थी कि इस बच्चे को सपोट नहीं. इसके साथ ही कहा एक मां बाप को बच्चे के दिल की बात जानना बेहद जरूरी है जबरदस्ती कहीं नहीं थोपना चाहिए. मां बाप को देखना चाहिए कि बच्चा क्या चाहता है हमें बच्चे को करना है. आगे उन्होंने कहा कि मैं हमेशा यही देखती हूं कि बच्चा क्या चाहता है हमें हमेशा उसी चीज को ढूंढना है.
First Updated : Sunday, 28 July 2024