Modi Cabinet: त्योहाराें से पहले मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान

Modi Cabinet: दिवाली और दुर्गा पूजा से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और किसानों को एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया. सरकार ने त्योहारों के बीच 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर दी है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Modi Cabinet Decision: दिवाली और दुर्गा पूजा से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और किसानों को एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. सरकार ने त्योहारों के बीच महंगाई भत्ता को 4 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा कर दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनरों के महंगाई राहत(DR) में 1 जुलाई 2023 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है. ये 42 फीसदी से बढ़कर 46 प्रतिशत हो गई है.

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मेचारियों को बोनस देने पर भी मुहर लगा दी है. कैबिनेट की बैठक के बाद उनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे के नॉन गजेटेड कर्मियों के लिए 78 दिनों की सैलरी के बराबर बोनस दिया जाएगा. 

किसानों को लेकर क्या फैसले लिए?

वहीं कैबिनेट में छह रबी फसलों पर एमएसपी बढ़ाने को लेकर भी फैसला लिया गया है. जिसमें तिलहन और सरसों में 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है. मोटा अनाज की पैदावार को बढ़ाने के लिए फैसला लिया गया है. अनुराग ठाकुर ने बताया कि मसूर पर 425 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं के लिए 150 प्रति क्विंटल और बार्ले के लिए 115 रुपये प्रति क्विंटल, चना के लिए 105 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है.

लद्दाख को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला

कैबिनेट बैठक के मीडिया से बातचीत के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा, बैठक में चौथा फैसला लद्दाख रीजन को लेकर लिया गया. उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2020 को लाल किले से लद्दाख के लिए 7.5 गीगावाट का सोलर पार्क स्थापित करने की घोषणा की थी. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने इस दिशा में 13 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी की क्षमता विकसित करने का प्लान बनाया.

जब सोलर पावर प्लांट बनेंगे तो ऐसे में इसके लिए ट्रांसमिशन लाइन बहुत जरूरी है. लद्दाख से मेन ग्रिड तक लाने के लिए 5 गीगावाट की कैपेसिटी की लाइन को मंजूरी दी गई.''

calender
18 October 2023, 03:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो