PM Modi: 'पहाड़ों में रहने वाला हर व्यक्ति मोदी का परिवार है', अरुणाचल में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने आज पूर्वोत्तर राज्य में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सेला टनल का भी उद्घाटन किया. सेला सुरंग का रणनीतिक महत्व है, वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पूर्वी क्षेत्र में भारतीय सैनिकों की तैनाती तेजी से की जाएगी. 

यह पहला गांव है- पीएम 

जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज भी यहां एक साथ 55,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का की शुरुआत की गई है. पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 'कांग्रेस ने इन गांवों की उपेक्षा की थी, उन्होंने इसे आखिरी गांव कहा, लेकिन मेरे लिए, यह पहला गांव है और इसलिए हमने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम शुरू किए हैं.'

मोदी का परिवार कौन है?

बीजेपी के मोदी का परिवार नारे पर कांग3ेस लगातार सवाल उठा रही है, जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए कहा, 'एक तरफ मोदी विकसित भारत के निर्माण के लिए एक-एक ईंट जोड़ युवाओं के भविष्य पर काम कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के इंडिया गठबंधन के परिवारवादी नेता मोदी पर हमले कर रहे हैं, आज कल वो पूछ रहे हैं कि मोदी का परिवार कौन है? पीएम ने कहा कि 'कान खोलकर सुन लो गाली देने वालों, अरुणाचल के पहाड़ों में रहने वाला हर शख्स कह रहा है कि वो मोदी का परिवार हैं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,  'नॉर्थ ईस्ट के विकास पर हमने जितना खर्च पिछले 5 सालों में किया है वह पहले की कांग्रेस की सरकार के कार्य से करीब 4 गुणा ज़्यादा है. जो धन हमने 5 साल में लगाया इतना ही काम करने के लिए कांग्रेस को 20 साल लग जाते थे.'

calender
09 March 2024, 12:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो