रोजगार, किसान, 15 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट...100 दिनों के एजेंडे में मोदी सरकार फेल या पास?
Modi government 3.0: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए गुजरात दौरे पर है. इस दौरान वे अहमदाबाद में 8 हजार करोड़ रुपये के कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि 17 सितंबर को उनके तीसरे कार्यकाल का 100 दिन पूरे हो जाएंगे. इस बीच सवाल उठ रहा है कि क्या पीएम मोदी अपने 100 दिनों के एजेंडे में फेल हुए हैं या पास? तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Modi government 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान सोमवार को देश की पहली वंदे मेट्रो सेवा की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी का ये दौरा बेहद खास है क्योंकि उनके जन्मदिन पर उनके तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरा होने जा रहा है. ऐसे में इस साल उनका बर्थडे बेहद खास होने वाला है. गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वो 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाने वाले हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री 660 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी का तीन दिवसीय दौरे का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना है. पीएम मोदी 15 सितंबर से 17 सितंबर तक झारखंड, गुजरात और ओडिशा राज्यों का दौरा करेंगे. आज से ये यात्रा शुरू हो जाएगी. पीएम मोदी सुबह 10 बजे टाटानगर जंक्शन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस कदम से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही कनेक्टिविटी में सुधार भी होगा.
100 दिन के एजेंडे में फेल या पास?
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 100 दिन का रोडमैप तैयार कर लिया था. इन 100 दिनों पर ध्यान दिया जाए तो मोदी सरकार ने किसानों को केंद्र में रखा है. इसके साथ ही रोजगार वृद्धि के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट करने की कोशिश की है. हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार अपने एजेंडा में फेल है. इसके साथ ही कांग्रेस ने मोदी सरकार 100 दिनों का हिसाब मांगा है.
सत्ता में आते ही किसानों को लेकर अहम फैसले
तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले केंद्र सरकार ने पीएम किसान नीधी की 17वीं किस्त जारी कर दी थी. इसके साथ ही करीब 9.3 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये दिए गए. इसके अलावा सरकार ने किसानों के लिए भी अहम फैसले लिए है. केंद्र वे किसानों के हित के लिए एमएसपी वृद्धि को भी कृषि क्षेत्र के लिए अहम फैसला माना जा रहा है. इसके साथ ही सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल की इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी गई जिसका लाभ भी किसानों को मिल सकता है
11 लाख लखपति दीदी बनी
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान दावा किया था कि उनकी सरकार महिलाओं की आय बढ़ाने में बड़ी सफलता हासिल की है. पीएम मोदी ने ये भी दावा किया था कि 100 दिनों में 11 लाख लखपति दीदी बनी हैं. मोदी सरकार से जब भी रोजगार को लेकर सवाल किया जाता है तो वो इस सफलता का जिक्र करती है.
15 लाख करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी
सरकार में शामिल लोगों का कहना है कि 100 दिनों में मोदी सरकार ने 15 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है. उनका कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रोजेक्ट लॉन्च होने के साथ ही उद्घाटन की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया. इन प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग रोजगार के लिए भी अहम है. उन्होंने कहा, रोजगार से मतलब केवल सरकारी नौकरी नहीं है. कई दीर्घकालिक प्रोज्कट भी रोजगार के लिए लॉन्च किए गए हैं.
मोदी के तीसरे कार्यकाल में इन प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
एनडीए सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के साथ 3 लाख प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. इन प्रोजेक्ट में 25 गांव को सड़क नेटवर्क से जोड़ा और वाधवान में मेगा पार्ट बनाना शामिल है. इसके साथ देश में 75 हजार मेडिकल सीटों की बढ़ोतरी की है जो सरकार की बड़ी सफलता मानी जा रही है. इसके साथ ही सरकार ने आपदा प्रबंधन के लिए आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024 भी पेश किया. इस प्रोजेक्ट के जरिए राज्यों में बाढ़ से निपटने के लिए 12554 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा पीएम मोदी ने 70 साल से अधिक आयु के सभी नागरिकों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मेडिकल कवर देने का भी ऐलान किया है.