मोदी सरकार ने किसानों को दिया दिवाली गिफ्ट, कैबिनेट ने गेहूं-सरसों समेत इन फसलों पर MSP बढ़ाने को दी मंजूरी

MSP Hike: 6केंद्र सरकार ने रबी फसलों के लिए एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. गेहूं का एमएसपी 150 रुपये बढ़कर 2,425 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है, जबकि चने और सरसों का एमएसपी 210 और 300 रुपये बढ़ा है. केंद्र सरकार ने 2025-26 के रबी मार्केटिंग सीजन में 6 फसलों के लिए एमएसपी में इजाफा किया है.

calender

MSP Hike: केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को ऐलान किया है कि केंद्र सरकार ने गेहूं-सरसों समेत कुछ प्रमुख रबी फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. 

गेहूं का एमएसपी 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर 2,275 रुपएसे 2,425 रुपएहो गया है. वहीं चने का एमएसपी 210 रुपएबढ़ाकर 5,650 रुपएप्रति क्विंटल और सरसों का एमएसपी 300 रुपएबढ़ाकर 5,950 रुपएप्रति क्विंटल किया गया.

इन फसलों के MSP में हुआ इजाफा

केंद्र सरकार ने 2025-26 के रबी मार्केटिंग सीजन में 6 फसलों के लिए एमएसपी में इजाफा किया है. 

  • गेहूं - 2275 से बढ़कर 2425 रुपए
  • जौ- 1850 से बढ़कर 1980 रुपए
  • चना - 5440 से बढ़कर 5650 रुपए
  • मसूर- 6425 से 6700 रुपए
  • तोरिया/सरसों - 5650 से बढ़कर 5950 रुपए
  • कुसुम - 5800 से बढ़कर 5940 रुपए

किसानों को होगा लाभ

मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए रबी फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि केंद्रीय बजट 2018-19 में एमएसपी को अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर तय करने की घोषणा के अनुरूप है. एमएसपी में इस बढ़ोतरी से किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी. First Updated : Wednesday, 16 October 2024