मोदी सरकार इस IPS अधिकारी को देने जा रही बड़ी जिम्मेदारी, जम्मू-कश्मीर में निभा रहे थे अहम भूमिका

मोदी सरकार ने आईपीएस अधिकारी विजय कुमार का दिल्ली में स्थानांतरण कर दिया है. इससे पहले विजय कुमार जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी सरकार विजय कुमार को दिल्ली पुलिस में अहम जिम्मेदारी दे सकती है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) और दक्ष आईपीएस अधिकारी विजय कुमार का दिल्ली में स्थानांतरण कर दिया है. वह अब दिल्ली में आतंकवादियों और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. विजय कुमार 1997 बैच के एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी हैं, जो पिछले कुछ वर्षों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में प्रमुख भूमिका निभा रहे थे.

दिल्ली पुलिस में मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

गृह मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन के अनुसार, विजय कुमार का यह तबादला जल्द ही दिल्ली पुलिस या गृह मंत्रालय में उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे सकता है. जम्मू-कश्मीर में विजय कुमार की कार्यकुशलता की बहुत सराहना हुई थी. उनकी दक्षता और अनुभव को देखते हुए अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह दिल्ली पुलिस में कोई अहम जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

 

विजय कुमार ने आईजीपी और एडीजीपी कश्मीर के तौर पर आतंकवाद के खिलाफ कई सफल अभियानों का नेतृत्व किया है, जिनमें पुलवामा, अवंतीपोरा, कुलगाम और अनंतनाग जैसे संवेदनशील इलाके शामिल हैं. उनकी सराहना जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर काबू पाने के लिए की गई है.

बिहार के निवासी हैं विजय कुमार

अब दिल्ली पुलिस में विजय कुमार को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है. वह जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवाद विरोधी शाखा, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में भी कार्य कर चुके हैं. विजय कुमार बिहार के सहरसा जिले के निवासी हैं और जेएनयू से मास्टर की डिग्री भी प्राप्त कर चुके हैं.


 

calender
09 January 2025, 07:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो