दिल्ली में भगवा परचम! योगी आदित्यनाथ बोले – मोदी जी की गारंटी पर जनता ने लगाया भरोसा
दिल्ली में 26 साल बाद बीजेपी ने धमाकेदार वापसी की है! योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये जीत मोदी जी की गारंटी पर जनता की मुहर है. केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अपनी-अपनी सीटों से हार गए और AAP सिर्फ 22 सीटों तक सिमट गई. कांग्रेस तो पूरी तरह साफ हो गई! योगेंद्र यादव ने इसे सिर्फ AAP नहीं, बल्कि पूरे विपक्ष के लिए बड़ा झटका बताया. आखिर क्या थे इस चुनाव के बड़े मुद्दे और कैसे बीजेपी ने रचा इतिहास? पूरी खबर पढ़िए!

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और यह साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय राजधानी में जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जीत को मोदी जी की गारंटी का असर बताया और कहा कि दिल्ली की जनता ने विकास और सुशासन के लिए वोट किया है.
योगी आदित्यनाथ ने एक्स (Twitter) पर लिखा –
"दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर समर्पित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बधाई! यह जीत पीएम मोदी के नेतृत्व और उनकी विकास नीतियों पर जनता की मुहर है. सभी विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं और दिल्ली की जनता का आभार."
दिल्ली विधान सभा चुनाव-2025 में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय की समर्पित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 8, 2025
यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व और उनकी सर्वहितग्राही, लोक-कल्याणकारी और समग्र उत्थान को समर्पित विकासपरक…
47 सीटों पर बीजेपी की बढ़त, कांग्रेस पूरी तरह साफ
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है, जिससे वह सरकार बनाने के लिए जरूरी 36 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है.
AAP सिर्फ 22 सीटों पर सिमटती दिख रही है
➛ कांग्रेस इस चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई.
➛ कुल मतदान 60.54% हुआ था, जिसमें बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया.
➛ केजरीवाल और आप को बड़ा झटका!
इस चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी करारी हार का सामना करना पड़ा. नई दिल्ली सीट से वह भाजपा नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा से हार गए. यही नहीं, AAP के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा से चुनाव हार गए. इस चुनाव में बीजेपी ने यमुना नदी की जहरीली स्थिति और केजरीवाल के घर के करोड़ों के नवीनीकरण जैसे मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया था. इसके अलावा, मोदी जी की गारंटी और भ्रष्टाचार के मुद्दे ने जनता का मन बदला और आप सरकार को कमजोर कर दिया.
"AAP की हार सिर्फ पार्टी नहीं, पूरे विपक्ष के लिए बड़ा झटका!"
चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव ने इस हार को सिर्फ AAP ही नहीं, पूरे विपक्ष के लिए बड़ा झटका बताया. उन्होंने कहा कि अब AAP सिर्फ पंजाब तक सिमट सकती है, जिससे पार्टी के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं.
योगेंद्र यादव ने कहा –
"यह सिर्फ AAP के लिए ही नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए बड़ा झटका है, जिन्होंने 10-12 साल पहले इस देश में वैकल्पिक राजनीति का सपना देखा था. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की हार दिखाती है कि जनता अब AAP से नाखुश हो चुकी है."
दिल्ली में 26 साल बाद बीजेपी की वापसी!
यह चुनाव दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव लेकर आया है. 26 साल बाद बीजेपी ने दिल्ली में बहुमत हासिल किया है और AAP को पूरी तरह हाशिए पर धकेल दिया है. इससे यह भी साफ हो गया कि पीएम मोदी का जादू अभी भी कायम है और दिल्ली की जनता ने उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया है. अब देखना यह होगा कि बीजेपी सरकार दिल्ली को कैसे नया रूप देती है और जनता से किए गए वादों को कैसे पूरा करती है.