पेपर लीक मोदी नहीं रोक पा रहे हैं: NEET- NET विवाद पर बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कहा, "पेपर लीक के पीछे की वजह यह है कि शिक्षा प्रणाली पर भाजपा के मूल संगठन ने कब्जा कर लिया है. जब तक इसे उलटा नहीं किया जाता, पेपर लीक होते रहेंगे." मोदी जी ने इस कब्जे में मदद की है, यह एक राष्ट्र-विरोधी गतिविधि है. उन्होंने कहा कि वह संसद में NEET मुद्दा और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का मुद्दा उठाएंगे, 

JBT Desk
JBT Desk

Rahul Gandhi: नीट मुद्दे और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "पेपर लीक के पीछे की वजह यह है कि शिक्षा प्रणाली पर भाजपा के मूल संगठन ने कब्जा कर लिया है. जब तक इसे उलटा नहीं किया जाता, पेपर लीक होते रहेंगे." मोदी जी ने इस कब्जे में मदद की है, यह एक राष्ट्र-विरोधी गतिविधि है.  राहुल गांधी  ने कहा, "कहा जा रहा था कि मोदी जी ने रूस-यूक्रेन युद्ध रोक दिया.  लेकिन कुछ वजहों से नरेंद्र मोदी इसे रोक नहीं पाए हैं या रोकना नहीं चाहते हैं." भारत में पेपर लीक बंद करो."

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब राहुल गांधी से एक सवाल में यह पूछे जाने पर कि क्या वह संसद में NEET मुद्दा और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का मुद्दा उठाएंगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हां, हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे."

'शिक्षा के संगठन को एक संगठन ने कब्जा कर रखा है,

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि शिक्षा के संगठन को एक संगठन ने कब्जा कर रखा है. हर पोस्ट पर इसी संगठन का कब्जा है. इसे बदलना होगा. चुनावी घोषणा पत्र में साफ कहा है कि कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. विश्वविद्यालय के नियमों को आकलन करना होगा. विपक्ष दवाब डाल कर ये दो काम सरकार से करवाने की कोशिश करेगा.

राहुल गांधी ने कहा कि छात्रों के लिए बहुत कम रास्ते हैं. पहले रोजगार के अवसर खत्म कर दिये थे. अब परीक्षा में धांधली हो रही है. युवाओं के पास जाने के कोई रास्ते नहीं बचे हैं. सभी रास्ते बंद कर दिये गये है.

दोषियों के खिलाफ हो एक्शन 

कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए, जो भी पेपर लीक करवाया है. उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सख्त कानून होना चाहिए. अगर आप मेरिट के बेसिस पर जॉब नहीं देंगे. अयोग्य लोगों को उपकुलपति बनाएंगे. एग्जाम लेने की जो संस्था हैं, उसमें अपने आदर्श के लोगों को लेंगे. तो वह इसके जिम्मेदार हैं.

इस दौरान NEET परीक्षा में केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा NTA को क्लीन चिट दिए जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इन मामलों में उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है. अगर वे क्लीन चिट देते हैं, तो इसका कोई मतलब नहीं है, उनकी विश्वसनीयता शून्य है. हर कोई जानता है कि इसका केंद्र मध्य है." प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश.

एनईईटी मुद्दे और यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि अब लोग स्पष्ट हैं कि हम एक आपदा पर बैठे हैं और हमारे पास एक ऐसी सरकार है जो अपंग है. यह एक गहरा राष्ट्रीय संकट है. मुझे नहीं लगता'' यहां तक ​​कि (सरकार की ओर से) प्रतिक्रिया की क्षमता भी नहीं दिखती.

calender
20 June 2024, 03:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो