PM Modi: 'भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं मोदी', ओड़िशा सीएम का बयान

PM Modi: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री के समर्थन में एक बड़ा बयान दिया है. रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

PM Modi: ओडिशा के मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने प्रधानमंत्री के समर्थन में एक बड़ा बयान दिया है. रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं. पटनायक ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए फैसले की सराहना की. मोदी सरकार को 10 में से 8 रेटिंग देते हुए पटनायक ने केंद्र की विदेश नीति और भ्रष्टाचार उन्मूलन की दिशा में किये जा रहे कामों की सराहना की.

मोदी सरकार को 10 में से 8 अंक

मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा, ‘‘मैं मोदी सरकार को विदेश नीति और कई अन्य मामलों में किए गये कार्यों के कारण 10 में से 8 रेटिंग देता हूं... साथ ही इस (भाजपा) सरकार में भ्रष्टाचार भी कम हुआ है.''

महिला आरक्षण विधेयक एक महत्वपूर्ण कदम

लोकसभा और राज्यसभा से पारित हो चुके महिला आरक्षण विधेयक के सवाल का जवाब देते हुए, पटनायक ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला है. मेरी पार्टी ने हमेशा महिला सशक्तीकरण का समर्थन किया है. मेरे पिता (पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक) ने स्थानीय चुनावों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित की थी और मैंने इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक करने का काम किया.''

इस दौरान नवीन पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी ने 2019 के चुनाव में ओडिशा की 33 प्रतिशत लोकसभा सीट पर महिला उम्मीदवारों टिकट दिया था. इस दौरान उन्होंने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव' का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘हमने हमेशा इसका स्वागत किया है, हम इसके लिए तैयार हैं.

‘‘केंद्र के साथ हमारे मधुर संबंध हैं"

केंद्र के साथ उनकी सरकार के संबंधों के बारे में पूछे जाने पर, पटनायक ने कहा,‘केंद्र के साथ हमारे मधुर संबंध हैं. स्वाभाविक रूप से, हम अपने राज्य का विकास चाहते हैं और विकास में केंद्र सरकार की भागीदारी महत्वपूर्ण है.''उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार गरीबी उन्मूलन और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित भाव से काम कर रही है. 

calender
24 September 2023, 11:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो