मोदी-मोदी के नारे और ढोल-नगाड़े...नाइजीरिया में भव्य स्वागत से गदगद हुए PM मोदी, शेयर की तस्वीरें

PM Modi Visit Nigeria: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को नाइजीरिया की अपनी पहली यात्रा पर पहुंचे तो बड़ी संख्या में वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने अबुजा हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे के साथ-साथ ढोल-नगाड़ों और मोदी-मोदी के नारों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया. 

calender

PM Modi Visit Nigeria: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम अफ्रीकी क्षेत्र की अपनी पहली यात्रा के दौरान नाइजीरिया में भारतीय समुदाय के जबरदस्त स्वागत का अनुभव किया. अबुजा में जैसे ही उनका आगमन हुआ, भारतीय प्रवासी समुदाय ने ढोल-नगाड़ों और "मोदी-मोदी" के नारों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया. 

इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया और तिरंगा हाथ में लेकर उनका उत्साह बढ़ाया. पीएम मोदी ने इस स्वागत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं और अपने पोस्ट में खुशी जाहिर की.

भारतीय प्रवासियों का उत्साह

पीएम मोदी की यात्रा से नाइजीरिया के भारतीय समुदाय में खुशी का माहौल था. कई भारतीय प्रवासी सदस्य भारतीय झंडे लिए हुए थे और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे. एक प्रवासी सदस्य गिरीश जयकर ने कहा, "हम अपने प्रधानमंत्री से मिलकर बहुत खुश हैं." रमेश मलिक ने कहा, "15 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री नाइजीरिया आया है. हमें प्रधानमंत्री मोदी से काफी उम्मीदें हैं.

नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री का स्वागत केवल भारतीय प्रवासी समुदाय तक सीमित नहीं था. नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में संघीय राजधानी क्षेत्र के मंत्री ने पीएम मोदी को ‘शहर की चाबी’ भेंट की. यह चाबी प्रधानमंत्री को दिए गए विश्वास और सम्मान का प्रतीक है. राष्ट्रपति टीनुबू ने एक्स पर अपनी पोस्ट में पीएम मोदी का स्वागत किया और द्विपक्षीय चर्चाओं में सहयोग बढ़ाने का आश्वासन दिया.

अबुजा में भव्य स्वागत से गदगद हुए पीएम मोदी 

अबुजा में अपने स्वागत के भव्य आयोजन पर पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में दिल से खुशी जाहिर की. उन्होंने मराठी समुदाय से मिलने के बारे में भी बात की, जिसने मराठी भाषा को शास्त्रीय दर्जा मिलने पर खुशी जताई. प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि नाइजीरिया का दौरा भारत-नाइजीरिया संबंधों को मजबूत करेगा.

तीन देशों की यात्रा पर पीएम मोदी

पीएम मोदी की यह यात्रा केवल नाइजीरिया तक सीमित नहीं है. नाइजीरिया के बाद वे ब्राजील जाएंगे, जहां वे 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. ब्राजील में उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी होनी है. इसके बाद वे गुयाना जाएंगे, जहां उनकी यात्रा को ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि पिछले 50 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली गुयाना यात्रा होगी.

भारत और नाइजीरिया के बीच संबंधों की शुरुआत

पीएम मोदी की इस यात्रा से भारत-नाइजीरिया संबंधों में नई ऊर्जा आने की संभावना है. दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का विस्तार होगा और आर्थिक व सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी के नाइजीरिया दौरे से भारतीय समुदाय में उत्साह और गर्व की भावना जागृत हुई है और यह यात्रा भारत और नाइजीरिया के संबंधों को नए आयाम प्रदान करेगी. First Updated : Sunday, 17 November 2024