PM मोदी से मिलने से पहले चीन पर क्या बोले मोहम्मद मुइज्जू? बदला रुख आया सामने

Mohamed Muizzu Statement: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं. सोमवार को वो PM मोदी से मुलाकात करने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने चीन, भारत और मालदीव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम कोई ऐसा कदम नहीं उठाएंगे जिससे भारत की सुरक्षा पर कभी आंच आए.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Mohamed Muizzu Statement: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वह भारत की सुरक्षा को कभी कोई नुकसान नहीं पहुंचने देंगे. उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब उनसे चीन को लेकर सवाल किया गया. खास बात यह है कि मुइज्जू इस समय भारत में हैं और सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले हैं. उन्होंने भारत को मालदीव का महत्वपूर्ण साझेदार बताया.

राष्ट्रपति मुइज्जू, जिन्हें चीन समर्थक माना जाता है, के सत्ता में आने के बाद भारत और मालदीव के रिश्तों में कुछ खटास आई थी. उनके कुछ मंत्रियों द्वारा पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर विवादित बयान दिए जाने से भी दोनों देशों के बीच मतभेद बने थे.

मुइज्जू का स्पष्टीकरण

इंटरव्यू  के दौरान जब मुइज्जू से पूछा गया कि क्या चीन के साथ काम करने से भारत के सुरक्षा हितों पर कोई असर पड़ेगा, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मालदीव कभी ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे भारत की सुरक्षा कमजोर हो. उन्होंने भारत को मालदीव का एक महत्वपूर्ण और विश्वसनीय साझेदार बताया और कहा कि दोनों देशों के रिश्ते आपसी सम्मान और साझा हितों पर आधारित हैं.

क्षेत्रीय सहयोग और सुरक्षा की प्रतिबद्धता

मुइज्जू ने यह भी कहा कि मालदीव विभिन्न देशों के साथ अपने सहयोग को बढ़ा रहा है लेकिन यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इससे क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मालदीव भारत के साथ अपने पुराने और घनिष्ठ रिश्तों को प्राथमिकता देता रहेगा. अन्य देशों के साथ उसके संबंध भारत की सुरक्षा को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.

पिछले मुलाकातों का जिक्र

मुइज्जू और पीएम मोदी पहले भी COP28 के दौरान मुलाकात कर चुके हैं. इसके अलावा, मुइज्जू प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी अन्य अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ विशेष अतिथि के रूप में शामिल हो चुके हैं.

calender
07 October 2024, 07:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो