मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे मोहन यादव...जानें कितनी है इनकी कुल संपत्ति

मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे. सोमवार को राजधानी भोपाल में हुई भाजपा विधायक दल की मीटिंग में यह फ़ैसला लिया गया है. करोड़ों में है इनकी संपत्ति.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया है. मोहन यादव का नाम नए सीएम के लिए प्रस्तावित किया गया है. इसी के साथ अगले मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस भी खत्म हो गया. सोमवार को राजधानी भोपाल में हुई भाजपा विधायक दल की मीटिंग में यह फ़ैसला लिया गया है. बता दें, मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं.

डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. वह मध्यप्रदेश कुश्ती एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनके पास मध्यप्रदेश ओलम्पिक संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष का पद भी है. बता दें, मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव की संपत्ति माई नेता के अनुसार, 31 करोड़ 97 लाख 18 हजार 126 रुपये है.

इसी के साथ मध्य प्रदेश सरकार में दो डिप्टी सीएम के नामों का भी ऐलान कर दिया गया है. बीजेपी ने विधायक दल की बैठक के बाद कहा कि राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है. बता दें, मध्य प्रदेश के नए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला की संपत्ति 30 करोड़ से ज्यादा है. वहीं, माई नेता के अनुसार, राजेंद्र शुक्ला की संपत्ति 30 करोड़ 88 लाख 60 हजार 904 रुपये है.

calender
11 December 2023, 07:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो