देश के 8 राज्यों में भारी बारिश के कारण इस वक्त बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इन राज्यों के कई इलाके पानी-पानी हो गए हैं.
देश के 8 राज्यों में बारिश के चलते इस वक्त बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं. आलम ये है कि इन राज्यों के कई इलाके पानी में डूब चुके हैं.
इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, केर, गोवा, कर्नाटक और नागालैंड का नाम शामिल हैं. इन स्थानों पर हर जगह सड़के जाम, और पानी भराव के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर मचाया हुआ है. जिसकी वजह से 133 सड़के बंद की गई हैं. इसके अलावा हवाई उड़ानें और ट्रेनें भी बाधित हैं. 1684 पानी की स्कीमें ठप हैं. मौसम विभाग ने राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड की बात करें तो यहां बारिश का आलम इस कदर कहर बरसा रहा कि 154 सड़के खराब मौसम के कारण बंद कर दी गई हैं.
असम की बात करें तो यहां 6 जिलों के 122 गांवों के करीब 22 हजार लोग भारी बारिश होने के कारण बाढ़ से प्रभावित हो चुकी हैं.