Parliament Monsoon Session 2023: लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को संसद भवन पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने प्रार्थना की. इस बीच सदन में मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर हंगामे के चलते 12 बजे तक लोकसभा और 2 बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही स्थागित कर दी गई है. बता दें कि सोमवार को लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर राहुल गांधी की सांसदी बहाल कर दी है. इस फैसले के बाद राहुल गांधी करीब चार महीने बाद लोकसभा लौटे है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा थी. इसके बाद आज लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचान जारी करते हुए राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी. इसके बाद सदन की कार्यवाही में लौटने के मौके पर कांग्रेस नेता ने संसद भवन में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को संसद भवन पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नेताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया. वहीं 'राहुल गांधी ज़िंदाबाद' के नारे भी लगाए गए. राहुल गांधी की लोकसभा में वापसी के बाद कांग्रेस नेताओं के साथ ही विपक्षी गठबंधन के नेताओं में खुशी की लहर है. इस दौरान कांग्रेस के कुछ नेताओं ने राहुल गांधी लोकसभा में लौटने की खुशी में संसद परिसर में मिठाई भी बांटी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में मिली दो साल की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी. सूरज की जिला कोर्ट ने 2019 में मोदी सरनेम पर टिप्प्णी करने के मामले में कांग्रेस नेता को दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद कांग्रेस नेता की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. राहुल गांधी ने सूरत कोर्ट के फैसले को गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी सजा को बरकरार रखा था. निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ राहुल गांधी ने सर्वोच्च न्यायालय का रूख किया था. जहां से उन्हें राहत दी गई. First Updated : Monday, 07 August 2023