Monsoon Session : इस साल जून तक 87,026 भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता, एस जयशंकर ने लोकसभा में दी जानकारी

Monsoon Session 2023: एस जयशंकर ने लोकसभा में दिए एक लिखित उत्तर में बताया कि 2011 से अब तक 17.50 लाख से अधिक भारतीयों ने नागरिका छोड़ी हैं. उन्होंने कहा कि 2022 में 2,25,620, साल 2021 में 1,63,370, साल 2020 में 85,256 लोगों ने भारतीय नागरिका छोड़ी हैं.

calender

Parliament Monsoon Session 2023: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को संसद में बताया कि इस साल जून तक 87,026 लोगों ने अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ी हैं. लोकसभा में दिए एक लिखित जवाब में एस जयशंकर ने कहा कि साल 2011 से अब तक 17.50 लाख से अधिक भारतीय ने अपनी नागरिका छोड़ी है. उन्होंने कहा कि 2022 में 2,25,620, साल 2021 में 1,63,370, साल 2020 में 85,256 लोगों ने भारतीय नागरिका छोड़ी हैं.  

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि पिछले दो दशकों में वैश्विक कार्यस्थल की तलाश करने वाले भारतीय नागरिकों की संख्या महत्वपूर्ण रही है. इनमें से कई लोगों ने व्यक्तिगत सुविधा और कारणों के चलते विदेशी नागरिका लेने का विकल्प तलाश किया है.

कोरोना के बाद हार्ट अटैक से हुई मौतों की वजह का अध्ययन जारी-केंद्र  

कोविड-19 के बाद ज्यादातर युवाओं की हृदय गति रुकने से मौत हुई थी. लेकिन इसके पीछे के कारणों की वजह जानने के लिए फिलहाल पर्याप्त सबूत नहीं हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि इन मौत वजहों को जानने के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) अध्ययन कर रहा है. ये अध्ययन 18-45 की उम्र के लोगों पर देश के 40 अस्पताल और शोध केंद्रों अलग-अलग अध्ययन हो रहे हैं.

हार्ट के रोगियों को मदद 

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि हृदय संबंधी रोगों से निपटने के लिए केंद्रीय परिवार व स्वास्थ्य कल्याण विभाग की ओर से तकनीकी और वित्तीय मदद मुहैया कराई जाती है. इसके तहत देश के 724 जिलों में गैर-संचारी रोग क्लीनिक, 210 जिलों में कार्डियक केयर यूनिट और 326 जिलों में डे केयर सेंटर की व्यवस्था की गई है. First Updated : Saturday, 22 July 2023