Monsoon Session: हंगामे की भेंट चढ़ा सत्र का पहला दिन, लोकसभा और राज्यसभा में आज फिर गूंजेगा मणिपुर का मुद्दा
Manipur Violence: संसद के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही का ज्यादातर हिस्सा मणिपुर के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामें की भेंट चढ़ गया. मणिपुर में हिंसा और दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले पर नाराज विपक्षी सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया.
Parliament Monsoon Session 2023: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ की गई भयावह घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. घटना को लेकर देश भर में उबाल है. संसद के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही का ज्यादातर हिस्सा मणिपुर के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामें की भेंट चढ़ गया. पिछले 79 दिनों से मणिपुर में हिंसा हो रही है. इस बीच गुरूवार को मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना का वीडियो सामने आने के बाद नाराज विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा और लोकसभा में जमकर हंगामा किया. बता दे कि दो महिलाओं नग्न घुमाने और दुष्कर्म करने की क्रूरता की घटना 4 मई की है.
कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और मनिकम टैगोर ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. मनिकम टैगोर ने मांग की है कि प्रधानमंत्री को सदन में इस मुद्दे पर बोलना चाहिए.
पीएम चुप्पी साधे हुए हैं-खडगे
मणिपुर की घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने सदन के बाहर बयान दिया. लेकिन विपक्षी सांसदों ने पीएम मोदी से सदन के भीतर मणिपुर मुद्दे पर बोलने की मांग की है. कांग्रेस प्रमुख और राज्यसभा सदस्य मल्लिकार्जुन खडगे ने सदन में कहा, 'मणिपुर जल रहा है. महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है. उन्हें नग्न कर घुमाया जा रहा है और पीएम चुप्पी साधे हुए हैं. वे बाहर (सदन के) बयान दे रहे हैं.'
मणिपुर पर क्या बोले पीएम?
शुक्रवार को सदन के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मेरा हृदय क्रोध और पीड़ा से भरा हुआ है. मणिपुर की घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है. गुनाह करने वाले कितने हैं, कौन हैं, वो अपनी जगह है, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है. 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे माफ नहीं किया जा सकता है.'